धनबादः किन्नर समाज का अधिवेशन बिरसा मुंडा पार्क के नकदीक स्थित बेंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया है. देश भर से किन्नर इसमें पहुंच रहे हैं. पहले दिन बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और नेपाल समेत अन्य राज्यों के किन्नर समाज के लोग पहुंचे हैं. अन्य राज्यों से भी किन्नर समाज के लोग भी यहां पहुंच ही रहे हैं.
शुक्रवार से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी. हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत आज से ही होने वाली थी. लेकिन अलग-अलग राज्यों से सभी किन्नर समय से नहीं पहुंच सके जिस कारण शुक्रवार से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है. पहले दिन बैंक मोड़ के मटकुरिया से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें देशभर से आए सभी किन्नर समाज के लोग शामिल होंगे.
शोभायात्रा प्रसिद्ध शक्ति मंदिर पहुंचेगी जहां किन्नर समाज के द्वारा घंटा चढ़ाया जाएगा. किन्नरों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विशेष पूजा की जाएगी, जिसमें सभी धर्म के किन्नर शामिल होंगे. अधिवेशन के दौरान रिश्ते भी बनाए जाएंगे. कोई अपनी बहन तो कोई अपने माता पिता के रिश्ते को चुनेंगे. अधिवेशन के दौरान देश में अमन चैन और लोगों की सलामती की दुआ किन्नर समाज के द्वारा मांगी जाएगी.
दिल्ली से पहुंची मुस्कान ने बताया कि यहां सम्मलेन की तैयारी बहुत ही अच्छी की गई है. लोगों के सुख शांति की दुआ करने के लिए हम यहां पहुंचे हैं. हमारे देश में अमन हमेशा कायम रहे. ज्ञात रहे कि अधिवेशन के दौरान रिश्ते भी बनाए जाते हैं. बुजुर्ग को मां के रूप में बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आकर काफी अच्छा लग रहा है.