कानपुर: कुछ दिनों पहले उप्र क्रिकेट एसोसिशएन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे. तब यूपी टी-20 लीग का आयोजन हुआ था और उसकी विफलता को लेकर यूपीसीए में दो गुटों की आपसी कलह खुलकर सामने आई थी. ऐसी ही स्थिति एक बार फिर हो गई है. खेल जगत की गलियों में चर्चा है, कि क्रिकेट मैच कराने वाली इस संस्था के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा.
यूपीसीए के एक गुट के पदाधिकारियों पर यह आरोप है, कि उन्होंने दूसरे गुट के पदाधिकारियों पर इस बात का आरोप लगाया है, कि उनके गुट से सात सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. यह मैसेज सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल भी हुआ. जिसका संज्ञान यूपीसीए के लीगल कमेटी के चेयरमैन इंदु प्रकाश मिश्रा ने लिया. उन्होंने संस्था की छवि को धूमिल करने और साजिश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इंदु प्रकाश मिश्रा ने कहा, कि यूपीसीए में किसी भी पदाधिकारी ने इस्तीफा नहीं दिया है.