जोधपुर.शहर की बीजेएस कॉलोनी में लोकसभा चुनाव के मतदान में फर्जीवाड़े को लेकर हुए विवाद के चलते शुरू हुआ कांग्रेसियों का अनशन देर रात समाप्त हो गया. कांग्रेस के उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा ने बताया कि हमने पुलिस को आरोपियों को मंगलवार तक गिरफ्तार करने का समय दिया है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वापस आंदोलन करेंगे. महामंदिर थाने में करण सिंह की तरफ से दो और भाजपा की तरफ से एक मामला दर्ज करवाया गया है.
बता दें कि फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने आमरण अनशन पर बैठ गए थे. कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह ने बताया था कि "मतदान केंद्र संख्या 115 पर लगातार फर्जी वोटिंग करने की सूचना आ रही थी. मैं खुद यहां पर आया और पुलिस को इसके बारे में कहा कि यहां फर्जी पोलिंग रोकी जाए. कलेक्टर को भी इस बारे में जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद यहां बाहर से आए हुए दर्जनों युवकों को पुलिस ने नहीं रोका. इस दौरान मेरे बेटे और भतीजे के साथ मारपीट भी की गई. गाड़ियों के कांच तोड़े गए. मेरे कहने के बावजूद पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई. घटना होने के बाद यहां पुलिस का जमावड़ा लगा."