दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, वीरेंद्र सचदेवा बोले- नाम लूंगा तो हो जाएगी दिक्कत... - BJP ON AAP OVER VOTING LIST

विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट के नाम पर केजरीवाल के उठाए सवाल पर बीजेपी हमलावर,फर्जी मतदाताओं की सूची खोजने का किया दावा.

बीजेपी ने फर्जी मतदाताओं की बड़ी सूची खोजने का किया दावा
बीजेपी ने फर्जी मतदाताओं की बड़ी सूची खोजने का किया दावा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 9:17 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ी संख्या में आप समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में भाजपा गुपचुप तरीके से आम आदमी पार्टी के वोटर का नाम हटवा रही है.

अरविंद केजरीवाल के आरोप पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले में नाम लूंगा तो केजरीवाल को दिक्कत हो जाएगी. फर्जी बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोट पकड़े जा रहे हैं. बीएलओ जब घर-घर जाकर वोटर लिस्ट को देख रहा है, तो इसमें केजरीवाल को दिक्कत क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि बीएलओ जब घर जाकर वोट चेक कर रहे हैं, तो ऐसे नाम मिल रहे हैं, जो वहां रहते ही नहीं है. नाम भी किसी एक समुदाय के ही सामने आ रहे हैं. जिससे साफ पता चलता है कि सत्ता पाने के लिए केजरीवाल किसी भी हद तक जा सकते हैं.

बीजेपी ने फर्जी मतदाताओं की बड़ी सूची खोजने का किया दावा :भाजपा ने कई बूथों पर ऐसे फर्जी मतदाताओं की बड़ी सूची खोजने का दावा किया है जिसमें लोगों के नाम फर्जी पते पर दर्ज हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उस पते पर नहीं रहते हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कुछ बूथों पर एक कमरे के मकान में 38 से लेकर 45 तक मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं, लेकिन जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर उसकी जांच करने की कोशिश की तो वहां पर कोई भी नहीं रहता हुआ पाया गया. यहां तक कि एक स्थान पर केवल एक बिजली का मीटर लगा था, लेकिन घर के नाम पर केवल दीवार खड़ी है. इस मकान में लगभग 40 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं.

जेल भेजे जाएंगे फर्जी वोट डालने वाले:भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस बार जो लोग भी दिल्ली के मतदाता न होकर भी फर्जी तरीके से वोट डालते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें जेल जाना होगा. भारतीय न्याय संहिता में फर्जी मतदान करने का आरोप सिद्ध होने पर एक साल तक की कठोर सजा हो सकती है. भाजपा ने दावा किया है कि इस बार फर्जी वोट डालने की कोशिश करना भारी पड़ सकता है. इसलिए फर्जी वोट डालने वालों को ऐसा काम करने से दूर रहना चाहिए.याद रखें की चुनाव नियम 172 BNS के अंतर्गत फर्जी वोट डालने पर एक साल के कठोर कारावास का प्रवाधान है.

बांग्लादेशी घुसपैठिए रोहंगिया का मामला भी गर्माया : दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बांग्लादेशी घुसपैठिए रोहंगिया का मामला भी गरमाता जा रहा है और फर्जी वोटो के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के आमने-सामने है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस चुनाव में हम एक भी रोहिंगया, बंगलादेशी या अन्य फर्जी वोटर को वोट नही डालने देंगे. उन्होंने कहा है कि यह वह वोट बैंक फोर्थ फाउंडेशन से केजरीवाल को मिलने वाले पैसे से खरीदे जाते हैं. दो वीडियो हमने दिखाए हैं. हमारे लोगों द्वारा जांच में ये बात सामने आयी है कि बंदा प्रदेश के खोड़ा कॉलोनी में रहता है और सिर्फ वोट डालने के लिए मोती नगर आता है. सड़क पर बिजली का मीटर भी लगा हुआ है. फोटो बता रहे हैं कि जहां एक आदमी तक बैठ नहीं सकता वहां 24 से 26 लोगों के रहने और वोटर होने की बात कही जा रही है.

केजरीवाल की चोरी पकड़ी जा रही है तो हो रही है बौखलाहट :केजरीवाल तुम्हारी चोरी पकड़ी जा रही है तो आपको बौखलाहट हो रही है. भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह सबको अपनी बात कहने का अधिकार देती है. लेकिन अब मुझे लगता है जो संवैधानिक संस्थाएं हैं अगर उन पर इस तरह की अनाप शनाप टिप्पणी केजरीवाल ने की है उससे सोचना पड़ेगा. आप पार्टी के लोग चोरी करते हैं अपराध करते हैं अपने अपराध को छुपाने के लिए अनर्गल बयान बाजी करते हैं.

'केजरीवाल जी वोट कटवाना कोई बच्चों का खेल नहीं' :नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ऐसे विषय उठाते हैं जिससे दिखता है कि अब इस बार उनकी चुनाव में हार हो रही हैं . अरविंद केजरीवाल वोट काटने की बात कह रहे हैं ये कोई बच्चों का खेल नहीं है इसका प्रोसीजर बहुत लंबा होता है. जब आप वोट कटवाना चाहते हैं तो आपको फॉर्म 7 भरना होता है. यदि कोई व्यक्ति किसी का वोट कटवाना चाहता है तो वह 6 से ज्यादा फॉर्म सबमिट नहीं कर सकता ना हीं ऑफलाइन और ना ही ऑनलाइन उसके साथ जो आप एप्लीकेशन देते हो उसके लिए आपको प्रमाणिक दस्तावेज भी जमा करने होते हैं ऐसे में किसी का वोट नहीं कट सकता है.

ये भी पढ़ें :

भाजपा छोड़ AAP में फिर शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, तिमारपुर विधानसभा से मिल सकता है टिकट

भाजपा ने संकल्प पत्र पर सुझाव के लिए RWA प्रतिनिधियों से की मुलाकात

आरके पुरम में सांसद बांसुरी स्वराज ने तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दिखाई हरी झंडी, मिलेंगी ये सुविधाएं

MP बांसुरी स्वराज बोलीं- केजरीवाल चुनावी जुमले में माहिर, बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं...

AAP सरकार पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम जानता को क्या देगी: बांसुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details