जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता पर SBI बैंक की दीवार पर कई जगह पाकिस्तान समर्थित नारे लिखे देखे गए हैं. हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा है कि इन नारों को देखकर मन बहुत व्यथित है. उन्होंने मांग की है कि इन असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा होनी चाहिए. उन्होंने तुरंत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे जयपुर में किसने लिखे हैं, ये किसी सिरफिरे की शरारत भी हो सकती है.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर जांच की गई है. जहां दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह किसकी करतूत है.