दुर्ग: भिलाई जोन-2 खुर्सीपार निवासी एक ठेकेदार ने उधार और कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. खुर्सीपार गेट के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. लेकिन शव पर से सिर गायब था. पुलिस ने कपड़ों और अन्य चिह्नों के आधार पर पहचान कर शव की शिनाख्त की है. भिलाई की भट्ठी थाना पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है.
भिलाई के खुर्सीपार में ठेकेदार की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश - भिलाई के खुर्सीपार
Dead Body Found in Bhilai भिलाई जोन-2 खुर्सीपार निवासी एक ठेकेदार ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली है. ठेकेदार के द्वारा सुसाइड की वजह उधार और कर्ज से बढ़ी परेशानी बताया जा रहा है. भिलाई की भट्ठी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 28, 2024, 10:47 AM IST
खुर्सीपार गेट के पास मिला शव: भट्ठी टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि "खुर्सीपार गेट के पास एक व्यक्ति के लाश मिली. शव का सिर गायब था. सिर्फ धड़ से पैर तक का हिस्सा पटरी के पास पड़ा हुआ था. लाश को शवगृह में रखकर उसकी पहचान के लिए प्रयास शुरू किया गया." इस दौरान ठेकेदार के परिजनों को किसी व्यक्ति के कटने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया. मृतक की पहचान शास्त्री नगर बाबा बालक नाथ मंदिर के पास जोन-दो खुर्सीपार निवासी मनबोध सोना (50) के रूप में की गई है.
सुबह से घर से निकला था ठेकेदार: मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी कि वो सुबह छह बजे घर से निकला था. दोपहर तक उसके वापस न लौटने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को ये भी बताया कि मनबोध सोना ठेकेदार का काम करता था. उसने तीन से चार मकानों के निर्माण का काम एक साथ ले लिया था. इसके चलते उसके ऊपर काफी ज्यादा उधार हो गया था, जिसके चलते वो परेशान रहने लगा. वो अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों से बोलता था कि उधार के चलते वो परेशान है और वो आत्महत्या कर लेगा. वो पहले भी घर से कई बार मरने की बात बोलकर निकल चुका था. इस मामले में फिलहाल भट्ठी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.