कोरबा : कोरबा के रिहायशी इलाके लालू राम कॉलोनी में दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी थी. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि कोरबा समेत प्रदेश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें यह हौसला कहां से मिल रहा है यह पता लगाने की जरूरत है. इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल है.
अपराधियों को जल्द पकड़ने के बाद कही : डॉ चरणदास महंत ने घटना को बेहद निंदनीय बताया है.उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी. मैंने भी उन्हें जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने को कहा है. पुलिस वालों को तत्काल अलर्ट होने की जरूरत है. यहां के आम नागरिक भयभीत हैं. इस तरह से सरेआम बीच बाजार घर के अंदर जब इस तरह की घटनाएं होंगी तो लोगों को भय तो होगा.
सिर्फ कोरबा में नहीं बल्कि प्रदेश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था का हाल बेहद बुरा है. सरकार को सोचना चाहिए कि इसे ठीक कैसे किया जाए. अपनी कमियों का पता लगाना चाहिए. इससे भी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, चाहे बलोदाबाजार हो बलरामपुर हो या कवर्धा हो. अपराधियों को हौसला कहां से मिल रहा है. यह तो मुझे पता नहीं है. लेकिन इसे ठीक करने की जरूरत है- डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
बस्तर की घटना इंटेलिजेंस का फेलुअर : बस्तर में IED ब्लास्ट में जवान शहीद हो गए हैं. इस मामले की डॉ महंत ने से इंटेलिजेंस का फेलुअर बताया है. यह भी कहा कि जिस स्थान पर भारत के गृह मंत्री आते हैं.वहां इस तरह के घटना होना बेहद आपत्तिजनक है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. यह और भी गंभीर बात है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और कहां चूक हो रही है, कहां गलती हो रही है. यह सरकार को पता लगाना चाहिए और इसे दूर किया जाना चाहिए.
75% घटनाओं का कारण नशा : कोरबा में 24 घंटे के भीतर क्राइम कि दूसरी बड़ी वारदात हुई है. रविवार को सराफा व्यवसायी के घर में घुसकर हत्या करने के बाद सोमवार के देर रात को कोरबा क्षेत्र में एक उपसरपंच को गोली मार दी गई है. जिससे वह बुरी तरह से घायल हुए हैं. जिससे कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. इस तरह की घटनाओं पर महंत ने कहा है कि सरेआम बाजार में जिस तरह से नशा के पदार्थ आसानी से उपलब्ध हैं. सूखा नशा लोग करने लगे हैं. यह 75 फीसदी घटनाओं के पीछे का बड़ा कारण है. सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए. सभी का सहयोग अपराधों को समाप्त करने की दिशा में होना चाहिए. हम लोग भी अपनी तरफ से सलाह दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में क्राइम की बड़ी वारदात, घर में घुसकर सराफा व्यवसायी की हत्या
गोपाल राय सोनी के परिवार ने दूसरी बार सहा खूनी दंश, 25 साल पहले भी हुई थी हमले में मौत
धर्मांतरण पर सियासी पारा हाई, हिंदू संगठनों के घर वापसी अभियान पर सवाल, ईसाई फोरम ने दी खुली चुनौती