गौरेला पेंड्रा मरवाही : सेना में भर्ती होना हर नौजवान का सपना होता है. ज्यादातर नौजवान होश संभालने के बाद सेना में भर्ती होकर भारत मां की रक्षा करना चाहते हैं. भारतीय सेना थल, जल और आकाश में देश की सुरक्षा करती है.इसी कड़ी में भारतीय सेना अग्निवीर प्रोग्राम के जरिए अपनी सेना में रिक्रूटमेंट कर रही है. इसके तहत इस बार वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की जा रही है.
कब से शुरु हुए आवेदन : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी से शुरु हो गई है.जिसकी आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 है. अग्निवीर के लिए जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट, ट्रैडमैन, महिला सैन्य पुलिस के पदों पर भर्ती की जा रही है. अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की अनिवार्य योग्यता 12वीं (गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों) या तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है.
कहां पर होगा रजिस्ट्रेशन : आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in में जाकर करना अनिवार्य है. इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही में आकर पंजीयन करा सकते हैं.इसके अलावा च्वाइस सेंटर के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं.
कितना है आवेदन शुल्क : इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 650 रूपए है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल का दूरभाष क्रमांक 0755-2661955 एवं जिला रोजगार कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही का मोबाइल नंबर 73895-04991, 99263-54144, 97540-94200, 93401-63780 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
अग्निवीर बनने का मौका, रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक फिजिकल की परीक्षा
दिव्यांग एथलीट्स ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, पैरा एथलेटिक्स कॉम्पिटिशन में जीते 28 मेडल
'कोरबा समेत पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, कानून व्यवस्था ठप'-डॉ चरणदास महंत