मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरिया वन मंडल के वन परिक्षेत्र में चिरमिरी नगर निगम शौचालयों का निर्माण करवा रहा है. लगभग 13 लाख 83 हजार रुपये की लागत से शौचालय बनवाए जा रहे हैं. जिस जगह पर ये कंस्ट्रक्शन हो रहा है वह कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र में राजीव फॉरेस्ट में दर्ज है. जो चिरमिरी नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक एक में आती है.
कोरिया वन विभाग की जमीन पर निर्माण: साल 2008 में नगर निगम चिरमिरी अस्तित्व में आया. उस समय नगर निगम का दायरा बढ़ाने के लिए वनांचल गांव क्षेत्रों को जोड़कर वार्ड बनाया गया. जबकि नियम है कि फॉरेस्ट विभाग की भूमि पर निर्माण कार्य करने को लेकर वन विभाग की अनुमति जरूरी है. बिना वन विभाग के अनुमति के किसी तरह का निर्माण फॉरेस्ट जमीन पर नहीं किया जा सकता. लेकिन कोरिया में वन विभाग की जमीन पर लगातार अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी खामोश बैठे हुए हैं.
चिरमिरी नगर निगम आयुक्त ने दिया जांच का आश्वासन: इधर चिरमिरी नगर निगम के आयुक्त से जब कोरिया फॉरेस्ट की जमीन पर शौचालय निर्माण को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जमीन की बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही. आयुक्त राम प्रसाद अचला ने बताया कि डीएमएफ मद से 13 लाख 83 हजार रुपये के शौचालय बनाए जा रहे हैं. जिस जमीन पर शौचालय बनाए जा रहे हैं वो जमीन वन विभाग के क्षेत्र में आती है या नहीं इसके बारे में जांच करवाई जाएगी.