उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली, एसडीएम ने लिया एक्शन, ठेका किया निरस्त - Ramnagar parking fee collection - RAMNAGAR PARKING FEE COLLECTION

Ramnagar parking fee collection, Illegal recovery in Ramnagar रामनगर में पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. मामले में एसडीएम ने एक्शन लेते हुए पार्किंग ठेका निरस्त कर दिया है.

Etv Bharat
रामनगर में अवैध वसूली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 6:30 PM IST

रामनगर: नगर पालिका प्रशासन हर साल पालिका के अंतर्गत आने वाले पार्किंग शुल्क का ठेका देता गै. वर्तमान में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा पालिका द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. जिसकी शिकायत क्षेत्र के वाहन स्वामियों ने एसडीएम से की. अवैध पार्किंग शुल्क वसूले जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पालिका व उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है

मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत एसडीएम राहुल शाह से की थी. भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने कहा डिग्री कॉलेज के समीप बाहर से आने वाले वाहनों से पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा₹400 प्रति वाहन शुल्क वसूला जा रहा है, जो की पूरी तरह अवैध है. मामले में जब एसडीएम ने जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए. जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया पार्किंग शुल्क को लेकर पहले भी इस प्रकार की शिकायतें मिली थी, जिसको गंभीरता से लिया गया है. अब तत्काल प्रभाव से पार्किंग ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया अब शहर में पार्किंग शुल्क वसूलने का काम नगर पालिका के कर्मचारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details