बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से: केंद्रीय चयन पर्षद की तैयारी सख्त, लॉज और सोशल मीडिया पर पुलिस टीम की नजर - Constable Recruitment Exam - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

central selection board सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गयी थी. पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब लगभग 10 महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने कई तैयारियों की हैं. पढ़ें, विस्तार से.

सिपाही भर्ती परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:55 PM IST

जितेन्द्र कुमार, केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष (ETV Bharat)

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा छह चरणों में होगी. परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी. प्रत्येक चरण में ढाई से 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पर्षद, पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार ने कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है.

कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारीः राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के स्तर से सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें कड़ाई से स्वच्छ परीक्षा संपादन के लिए निर्देशित किया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त तक 6 चरणों में आयोजित की जाएगी. 7 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त और 28 अगस्त को परीक्षा होगी.

"यह परीक्षा राज्य के 38 जिले में जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सभी जिले के जिला मुख्यालय में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तमाम तरीके के कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किए गए हैं."- जितेन्द्र कुमार, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष

एग्जाम कोऑर्डिनेटर नियुक्तः सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला पदाधिकारी को एग्जाम कोऑर्डिनेटर और पुलिस अधीक्षक को एग्जाम कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. वहीं राज्य के साइबर थाना एवं आर्थिक अपराध प्राधिकारी के स्तर से सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित निगरानी शुरू कर दी गई है. संदिग्ध बातों अथवा व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है.

हॉस्टल और लॉज पर पुलिस की नजरः स्थानीय पुलिस को हॉस्टल, लॉज, कोचिंग सेंटर एवं अन्य संस्थान जहां अभ्यर्थी एवं छात्रों का जमावड़ा होता है, उस पर कड़ी निगरानी रखने एवं सूचना संकलन करने के निर्देश दिए गए हैं. कदाचार एवं स्वछता पूर्वक परीक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. जिसका लाइव फीड पर्षद मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होगा. प्रत्येक कक्ष में जैमर लगा होगा.

एडमिट कार्ट के साथ पहचान पत्र जरूरीः परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को 9:30 बजे प्रवेश होगा. 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. प्रवेश के पूर्व उनकी तलाशी ली जाएगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए पार्षद द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र और उनके पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा. परीक्षा केंद्र में जाने के बाद उनके दोनों हाथों के अंगूठे के निशान, फोटो एवं शॉर्ट वीडियो लिए जाएंगे. जिनका उपयोग पहचान एवं चयन के अगले चरणों में पहचान करने के लिए उपयोग किया जाएगा.

पर्षद ने अभ्यर्थियों से की अपीलः अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के लेखन सामग्री तथा कोई भी अन्य वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी. ओएमआर शीट भरने एवं अन्य लेखन कार्य के लिए उन्हें पेन प्रश्न पुस्तिका के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा. पर्षद ने अपील की है कि मोबाइल अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा पास कराने के लिए संपर्क नहीं किया जाता है. ऐसा किसी भी तरह का कॉल आता है तो वह उस पर ध्यान ना दें. नजदीक के पुलिस थाना अथवा साइबर थाना को इसकी सूचना दें.

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 2, 2024, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details