नालंदा: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हुई. छह चरणों में यह परीक्षा हुई. 28 अगस्त को आखिरी चरण की परीक्षा ली गयी. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नालंदा में भी आखिरी चरण में परीक्षा हुई. सिपाही भर्ती परीक्षा खत्महोने के बाद परीक्षार्थियों की लापरवाही की एक भयानक तस्वीर सामने आयी. हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पटरी पर दौड़ते हुए ट्रेन में सवार हो रहे थे. बस स्टैंड पर भी ऐसी ही भीड़ उमड़ी.
भेड़-बकरियों की तरह यात्रा: नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद हजारों की संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर उमड़ पड़ी. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों में घर जाने की होड़ मच गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्टेशन छोटा पड़ गया. परीक्षार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में सफर करते हुए नजर आए. वे भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन के अंदर चढ़कर सफर करते दिखे.