देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस के जवान ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियां बचाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा उधमसिंह नगर जिले में तैनात कॉन्स्टेबल नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2023 के अंतर्गत 'जीवन रक्षा पदक' प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने इस उपलब्धि के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है.
अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियां बचाने वाले कॉन्स्टेबल नरेश जोशी को मिलेगा 'जीवन रक्षा पदक' - कॉन्स्टेबल नरेश जोशी
'Jeevan Raksha Padak' to Constable Naresh Joshi उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल नरेश जोशी को 'जीवन रक्षा पदक' दिया जाएगा. जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2023 के अंतर्गत नरेश जोशी को पदक दिए जाने की घोषणा की गई है. नरेश जोशी ने उधमसिंह नगर में अपनी जान पर खेलकर 25 लोगों को बचाया था.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 30, 2024, 2:17 PM IST
जानें क्या हुआ था: 30 अगस्त, 2022 की सुबह उधमसिंह नगर जिले के आजाद नगर, ट्रांजिट कैंप में कबाड़ के गोदाम में रखे सिलेंडर से विषैली गैस (अमोनिया) के रिसाव होने से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली. तत्काल मौके पर पहुंची ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला. मौके पर पुलिस ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर से विषैली गैस (अमोनिया) का रिसाव हो रहा है. जिससे आस-पास के कई लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. लोगों की विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की आशंका भी बन चुकी थी.
इस दौरान अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते और अपनी जान की परवाह न करते हुए कॉस्टेबल नरेश जोशी ने सिलेंडर को गोदाम से बाहर निकाला और ई-रिक्शा में रखकर खुद चलाकर घनी आबादी से दूर ले जाया गया. डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए जहरीली गैस रिसाव वाले सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किए बिना 25 लोगों की जान बचाई. नरेश जोशी ने उत्तराखंड और उत्तराखंड की मित्र पुलिस का मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 32 लोग हुए बेहोश, अस्पताल में ICU फुल