भिलाई : पाटन के फुंडा क्षेत्र में 10 सितंबर को मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया गया था.पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरक्षक और मवेशी तस्करों के बीच सांठ गांठ है.जिसमें आरक्षक ने मवेशी तस्करों को पुलिस के आने से पहले ही सूचना दे दी थी. आरक्षक डिलेश्वर पठारे पर आरोप लगे थे कि उसकी सूचना के बाद मौके से मवेशी तस्करी का मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,वहीं पुलिस ने मवेशी तस्करों से सांठगांठ रखने वाले आरक्षक पर कार्रवाई की है.
क्या है मामला ?: 10 सितम्बर को पाटन थाना क्षेत्र ग्राम फुंडा में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप से 200 मीटर आगे फॉर्म हाउस में भैंसों को जमाकर रखा गया है.जिन्हें कत्लखाने ले जाया जाना है. पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो मौके पर ट्रक मिला. जिसमें 5 भैंसा, 38 भैंस को ठूंसकर भरा गया था. मौके पर पुलिस ने यूपी निवासी इस्गार अहमद को अरेस्ट किया गया. उसने बताया कि फार्म हाउस संजय गिरी गोस्वामी का है.वो मवेशियों को कटनी कत्लखाने लेकर जा रहा है.