राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीमा क्लेम के लिए खुद की हत्या का षड्यंत्र, अपनी जगह दोस्त को ट्रक से कुचला, मौत - CONSPIRACY TO KILL ONESELF

बांसवाड़ा में एक शख्स ने अपना बीमा क्लेम लेने के लिए खुद की हत्या का षडयंत्र रचा. इसके तहत उसने अपने दोस्त को कुचल दिया.

Conspiracy to kill oneself
खुद की हत्या का रचा षड्यंत्र (ETV Bharat Banswara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 10:08 PM IST

बांसवाड़ा:सल्लोपाट थाना क्षेत्र में गत दिनों मिले शव के लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. शव की शिनाख्त हो जाने के बाद भी परिजन डेड बॉडी लेने नहीं आए. पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद की हत्या का षडयंत्र बीमा क्लेम के लिए रचा. उसने अपनी जगह अपने दोस्त को ही ट्रक से कुचल दिया.

थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि स्वयं का बीमा का क्लेम लेने के लिए आरोपी ने हत्या की साजिश रची. आरोपी ने दोस्त की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी. मामले में चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना क्षेत्र के गरदाना निवासी भैरुलाल पुत्र पृथ्वीराज नायक, अजमेर के गुवारड़ी निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मिंटू सिंह और ट्रक चालक चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाना क्षेत्र के अकोला खुर्द निवासी इब्राहिम पुत्र अब्दुल खान के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीकृत किया है. साथ ही भैरुलाल और इब्राहिम को गिरफ्तार किया है. नरेंद्र सिंह बीमा क्लेम लेना चाहता था क्योंकि उस पर काफी कर्जा हो गया था.

पढ़ें:Pratapgarh jail prisoner sent to remand : खुद की हत्या की योजना बनाने वाला कैदी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

यूं चला घटनाक्रम: 1 दिसंबर को झेर पुलिस चौकी के पास क्षत-विक्षत शव मोर्चरी में रखवाया था. मृतक के निकट मिले दस्तावेज से उसके अजमेर के गुवारड़ी निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मिंटू सिंह हाेने की आशंका थी. मृतक के परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शव पहचाने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से नरेंद्र सिंह का मोबाइल नंबर लिया और अंतिम बार कब बात हुई, इसकी जानकारी ली. इसकी पड़ताल की तो पूरी कहानी सामने आई.

पढ़ें:बीमा की राशि उठाने के लिए रची 'खुद की हत्या' की साजिश, पुलिस के हत्थे चढ़ा

पुलिस ने की पड़ताल: शव के पास से पैन कार्ड, एटीएम, बाइक की आरसी, डीएल के साथ ही अजमेर से रामदेवरा, फुलेरा से अजमेर, निंबाहेड़ा से अजमेर, पोकरण से राम देवरा और अजमेर से निबाहेड़ा के रेल टिकट मिले. नरेंद्र के मोबाइल की पड़ताल की तो पता चला कि जिस रूट की रेल टिकट हैं, उन पर नरेंद्र सिंह गया है. साथ ही पता चला कि एक अन्य मोबाइल नंबर से लगातार संपर्क में है. दूसरे नंबर को संचालित कर रहे भैरुलाल से पूछताछ की, तो उसने पहले तो इंकार किया. जब पुलिस ने तख्ती बरती, तो उसने पूरी कहानी बताई.

पढ़ें:स्पेशल स्टोरी : 50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए करवा दी खुद की हत्या...राजस्थान पुलिस का खुलासा

भैरुलाल ने बताया कि वह रामदेवरा में भीख मांगने का काम करता है. वहां पर उसकी पहचान नरेंद्र से हो गई. नरेंद्र ने स्वयं के कई बीमे कराए होना बताया, जिसका वह बीमा क्लेम पाना चाहता था. इसके लिए उसने स्वयं की हत्या का षड्यंत्र रचा. इसके लिए कचरा बीनने वाले तोफान सिंह को लेकर घर आया. एक दो बार पार्टी कराई. इसके लिए ट्रक चालक इब्राहिम को साजिश में शामिल किया. भैरुलाल को 85 हजार और चालक को 65 हजार रुपए देना तय हुआ.

ऐसे तय किया रास्ता: पुलिस पूछताछ में पता चला कि 30 नवंबर को नरेंद्र, भैरुलाल और तोफान को बाइक से निंबाहेडा के मंडा चौराहा लाया. यहां पर ट्रक लेकर इब्राहिम आ गया. नरेंद्र ने भैरुलाल को ट्रक में बैठा दिया. स्वयं तोफान को लेकर बाइक से धमोत्तर थाने के पास एक होटल तक लाया. यहां पर बाइक खड़ी की और फिर वह दोनों भी ट्रक में चढ़ गए.

इसके बाद पूरे रास्ते ढाबों आदि पर खाना खाते शराब पीते हुए आए. तोफान को जरूरत से अधिक शराब पिलाई. झेर चौकी के पास सुनसान जंगल देखकर नरेंद्र ने ताेफान को नीचे उतारा और ट्रक के बीच वाले दोनों पहियों के बीच में रख दिया. इब्राहिम को ट्रक चलाने के लिए कह दिया. तोफान के मर जाने पर नरेंद्र ने अपना बैग लाश के करीब फेंक दिया और फिर से ट्रक में बैठकर गुजरात के लिमड़ी गए. यहां से इब्राहिम ट्रक लेकर चला गया और वे दोनों बस से रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details