राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज की समीक्षा बैठक में 340 बीएस-6 बसों की खरीद के लिए सहमति पत्र जारी

रोडवेज की समीक्षा बैठक में 340 बीएस-6 बसों की खरीद के लिए सहमति पत्र जारी किया गया है. आगामी 90-100 दिनों में यह बसें रोडवेज बेड़े में शामिल हो जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 8:24 PM IST

जयपुर.रोडवेज की समीक्षा बैठक में 340 बीएस-6 बसों की खरीद के लिए सहमति पत्र जारी किया गया है. परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा के अनुसार रोडवेज में बीएस-6 श्रेणी की 340 ब्लू लाईन 3x2 बसों के चैसिस और बस बॉडी की ख़रीद के लिए फ़र्मों को सहमति पत्र दिए जा चुके हैं और आगामी 90-100 दिनों में यह बसें रोडवेज बेड़े में शामिल हो जाएंगी.

गुरूवार को रोडवेज मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा ने कहा कि निगम को 2026 तक लगभग 900 इलेक्ट्रिक बसों की आवश्यकता होगी. इसके लिए भी विभाग शीघ्र प्रक्रिया शुरू करेगा, जिससे की वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से प्रदत्त निर्देशों की पालना के साथ दिल्ली-जयपुर मार्ग पर बसों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके. रोडवेज में शुरू होने वाले कमाण्ड सेन्टर्स की प्रगति, अगले सप्ताह से मुख्यालय पर शुरू होने वाली बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स, साफ-सफाई, केपीआई, नए बस अड्डों के नवीनीकरण, निर्माण, राजस्व अर्जन और प्रति किलोमीटर लक्ष्यों की भी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने ली परिवहन विभाग की बैठक, बोले-आमजन के लिए बेहतर बनाएं रोडवेज

महिला दिवस का आयोजन :रोडवेज में महिला कार्मिकों की ओर से महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रेया गुहा ने कहा कि बतौर मां आप सभी अपनी बेटियों के सपनों को उड़ान भरने दें. इससे ना केवल उनमें आत्मविश्वास विकसित होगा, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से भी लड़ने के लिए तैयार रहेंगी. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और महान महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रो में दिए गए योगदान का स्मरण भी किया गया. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान, वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details