चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ कांग्रेस ने शहर में महायज्ञ करवाया. चंडीगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लबाना ने कहा कि बीजेपी के सभी बड़े नेताओं की फोटो के साथ ये यज्ञ करवाया गया है, ताकि उन्हें सदबुद्धि मिल सके. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की तरफ से जो बेईमानी की गई थी. उन्हें उसका अहसास हो. इसलिए ये यज्ञ कराया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के पांच सीनियर नेताओं के लिए बुद्धि शुद्धि महायज्ञ करवाया गया है.
कांग्रेस ने चंडीगढ़ में किया यज्ञ: मनोज लबाना ने कहा कि पिछले 9 सालों से चंडीगढ़ का काफी नुकसान हो चुका है और ये लगातार जारी है. कांग्रेस की तरफ से हर एक तरीके से भाजपा का चेहरा लोगों के सामने लाने की कोशिश है. इसके चलते महायज्ञ करवाया गया है. जिसमें किरण खेर, संजय टंडन, अरुण सूद, जतिंदर मल्होत्रा और प्रेसिडिंग ऑफिसर के तौर पर तैनात अनिल मसीह की बुद्धि शुद्धि को लेकर महायज्ञ करवाया गया.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रदर्शन: प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जहां रोजाना नए तरीकों से प्रदर्शन किया जा रहा है. वही ये महायज्ञ भी एक प्रदर्शन का ही हिसा है. जैसे कि शहर का हर व्यक्ति जानता है कि 30 जनवरी को किस तरह भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली की है और उसकी वीडियो आज के समय में वायरल भी हो चुकी है. इसके बावजूद भाजपा का मेयर और भाजपा के सभी कार्यकर्ता बिना किसी की फिक्र किया अपना काम किया जा रहे हैं.