बागेश्वर: आज क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. इसी बीच जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया कि बागेश्वर नगर क्षेत्र में पिछले 4 वर्ष से समस्याएं बनी हुई हैं. उन समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस के अलावा अन्य लोगों द्वारा भी लगातार आंदोलन किए गए हैं, लेकिन प्रशासन समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है और ना ही उनको दूर करने का कोई प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है.
कांग्रेस ने समस्याएं ना सुनने का लगाय आरोप:संगठन महामंत्री कवि जोशी ने बताया कि कांग्रेस और स्थानीय लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से ज्ञापन दे रहे हैं. साथ ही लगातार जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्याएं आज भी जस की जस बनी हुई हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अब उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.