उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने गड्ढों में दीये जलाकर मनाई दिवाली, धामी सरकार को जमकर घेरा - CONGRESS PROTEST IN HARIDWAR

हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. उन्होंने गड्ढों में दीये जलाकर दिवाली मनाई है.

CONGRESS PROTEST IN HARIDWAR
कांग्रेस नेताओं ने गड्ढों में दीये जलाकर मनाई दिवाली (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 8:34 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सभी सड़कों को 31 अक्टूबर तक दुरुस्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन टूटी सड़कों की मरम्मत अभी भी अधूरी है. ऐसे में नाराज कांग्रेसियों ने आज शाम हरकी पैड़ी के पास सुभाष घाट पर गड्ढों में दीये जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द गड्ढों को ठीक करने की मांग उठाई.

कांग्रेस ने गड्ढों में जलाए दीये:निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि लगातार मेरे द्वारा इन गड्ढों के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार की क्या छवि यहां की सरकार दिखा रही है. ये घाटों में हुए गड्ढों से अंदाजा लगाया जा सकता है,उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने का हमारा कारण ये है कि सरकार जागे और हरिद्वार आने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को इन गड्ढों से मुक्ति दिलाए.

कांग्रेस नेताओं ने गड्ढों में दीये जलाए (video-ETV Bharat)

कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार को घेरा:कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि हरकी पैड़ी के पास घाटों पर गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और हरिद्वार का प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है, इसीलिए हमने आज सुभाष घाट पर गड्ढों में दीये जलाकर दिवाली मनाई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details