चूरू.जिले के टाउन हॉल में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर इस बार लोकसभा चुनाव में चूक हो गई तो प्रदेश में फिर से कोई पर्ची वाला आ जाएगा. डोटासरा ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि हमारी सरकार पर बहुत आरोप लगाए भाजपा ने, लेकिन अब तो उनकी सरकार है. यदि हमने कोई कार्रवाई नहीं की तो जांच करें.
कार्यक्रम में डोटासरा ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि 'आज सौंगध खाकर आया हूं, राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ अब कुछ नहीं बोलूंगा. वे मेरे बड़े भाई हैं, उनसे राम- राम और जय श्रीराम होने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिल थम चुका है'. डोटासरा ने कहा कि चुनाव के बाद विधानसभा के पहले ही सत्र में हमने सवाल पूछा कि सरकार बताए कि दस साल में पेपर लीक के कितने मामले हुए तो पता चला कि हमारे से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में गहलोत सरकार में कम मामले आए. उन्होंने कहा कि हमने पेपर लीक के मामले में कड़ी कार्रवाई की और कटारा को बर्खास्त तक किया.