अल्मोड़ा: कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ रानीखेत के गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इससे पहले इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया था. जिसमें कहा गया कि क्षेत्रीय विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ है. कांग्रेसियों ने मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी को संज्ञान लेने की मांग की है.
कांग्रेस ने धामी सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक द्वारा लगाए गए आरोप से प्रतीत होता है कि उत्तराखंड सरकार मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और घोटाला जैसे कई अनैतिक कार्य में शामिल है. ऐसी भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि ये सब मामले दर्शाते हैं कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है.