देहरादून/अल्मोड़ा: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देवभूमि उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा है. प्रदेश भर में गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वज फहराया. सीएम धामी ने भी अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
इस दौरान राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा, 'हम सभी इस वर्ष भी पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाने के साथ–साथ विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें.
गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आज राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मैं सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) January 26, 2025
आइए, हम सभी इस वर्ष भी पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाने के साथ–साथ विकास और प्रगति की नई… pic.twitter.com/3lZps7nZyl
साथ ही कार्यक्रम में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों को पदक से अलंकृत कर सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम के दौरान परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों एवं प्रदर्शित मनमोहक झांकियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों से संबंधित विभागों को बधाई देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, साहसिक पर्यटन गतिविधियों और प्रदेश के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को बहुत सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। इन झांकियों को देखकर उत्तराखण्ड की सशक्त और विकसित छवि को महसूस करना… pic.twitter.com/kKNAwxiJlO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2025
अल्मोड़ा भी पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में विभिन्न कार्यक्रम हुए. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने परेड की सलामी ली. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. परेड के बाद विभिन्न विभागों ने अपने-अपने विभागों की झांकियां प्रदर्शित की. इससे पूर्व अल्मोड़ा के एतिहासिक नंदा देवी मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी भी निकाली गई. जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने भारतीय संविधान के संबंध में संबोधित करते हुए सभी को देश की प्रगति के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया.