राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांभरलेक पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 481 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराया - PANCHYAT BY ELECTIONS

सांभरलेक पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार 481 वोटों से जीते. जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

panchyat by elections
कांग्रेस प्रत्याशी का जीत का प्रमाण पत्र सौंपती रिटर्निंग अधिकारी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 5:23 PM IST

जयपुर:सांभरलेक पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने 481 वोटों से जीत हासिल की. पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 में सदस्य कालूराम सूत्रकार का निधन होने पर 14 फरवरी को उपचुनाव हुए थे. शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय पर मतगणना हुई. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रवण वर्मा को 481 वोटों से हराया. नरेंद्र कुमार को 1401 मत मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी श्रवण वर्मा को 920 मत मिले. चुनाव में कुल 2321 मतदाताओं ने मतदान किया था.

चुनाव परिणाम के बाद रिटर्निंग अधिकारी सुमन चौधरी ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी सुमन चौधरी, चुनाव अधिकारी कृष्णा शर्मा, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

पढ़ें: जयपुर में 14 फरवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव, 29 को जारी होगी अधिसूचना

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:उपचुनाव में जीत की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता चौराहे पर एकत्र हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य को पार्टी के लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी. नवनिर्वाचित सदस्य ने जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताया और ग्रामीणों से वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया.

हबसपुरा में मानादेवी निर्विरोध वार्ड पंच बनी:पंचायत समिति सांभरलेक की ग्राम पंचायत हबसपुरा में वार्ड पंच के उपचुनाव में माना देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई. चुनाव रिटर्निंग अधिकारी श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि 5 फरवरी को नामांकन भरे गए थे और 6 फरवरी को नामांकन वापस लेने और नामांकन पत्रों की जांच की गई. वार्ड संख्या 2 के लिए सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल होने पर माना देवी को वार्ड संख्या 2 के लिए उपचुनाव में निर्विरोध वार्ड पंच घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details