हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस इसी हफ्ते करेगी हिमाचल में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, 6 अप्रैल को इस मीटिंग में लग सकती है मुहर - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कौन होंगे ये फैसला जल्द होने वाला है. बता दें कि लोकसभा के लिए हमीरपुर और मंडी से प्रत्याशियों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Lok Sabha Chunav 2024
Himachal Lok Sabha Chunav 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:44 PM IST

शिमला:लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है. हालांकि मंडी से वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक रायजादा के नाम तय माने जा रहे हैं. कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी दोनों नेताओं के नामों की सिफारिश की है. वहीं, शिमला और कांगड़ा में तस्वीर अभी साफ नहीं है.

प्रत्याशियों की घोषणा में बीजेपी ने मारी बाजी

हिमाचल में चार लोकसभा सीटों पर भाजपा ने बाजी मारते हुए अपने योद्धा चुनावी रण में उतार दिए हैं. जिन्होंने सियासी जंग जीतने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है. ऐसे में भाजपा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर पहले पासा फेंकते हुए मनोविज्ञानिक बढ़त बनाने के सफल हुई है. वहीं, मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए कांग्रेस अपने किन योद्धाओं पर दांव लगाएगी. इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक 6 अप्रैल को प्रस्तावित है. जिसमें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी.

सर्वे के आधार पर होगा फैसला

ऐसे में संभवतः कांग्रेस इसी सप्ताह चारों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. उम्मीदवारों के नाम का फैसला कोऑर्डिनेशन कमेटी की सिफारिश के अलावा सर्वे के आधार पर होगा, ताकि हिमाचल में भाजपा के जीत अभियान को रोका जा सके. बता दें कि भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में चारों सीटें जीतकर मोदी की झोली में डाली थीं. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अब ऐसे चेहरों पर ही दांव लगाना चाहेगी, जो हिमाचल में भाजपा के जीत की हैट्रिक को रोकने का दम रखते हों.

मंडी और हमीरपुर में करीब नाम तय, बाकी जगह इन नामों की चर्चा

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है. हालांकि मंडी से वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह और और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक रायजादा के नाम तय माने जा रहे हैं. कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी दोनों नेताओं के नामों की सिफारिश की है. वहीं, शिमला और कांगड़ा में तस्वीर अभी साफ नहीं है. इन दोनों सीटों पर सशक्त उम्मीदवार उतारने को लेकर अभी मंथन जारी है. शिमला संसदीय सीट अमित नंदा और सिरमौर से दयाल प्यारी के नाम पर चर्चा चल रही हैं. वहीं, कांगड़ा संसदीय सीट में पूर्व मंत्री आशा कुमारी का नाम टॉप पर हैं. अंतिम फैसला सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में होगा. जिसके लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह भी दिल्ली जाएंगे.

ये भी पढ़ें-मैं मोदी जी को भगवान श्रीराम का अवतार मानती हूं, मैं रामसेतु निर्माण में जो गिलहरी थी वो मैं हूं- कंगना रनौत - Kangana Ranaut Latest Statement

ABOUT THE AUTHOR

...view details