बाड़मेर.कांग्रेस ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें राजस्थान के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. लिस्ट में उम्मेदाराम बेनीवाल का नाम भी शामिल है, जिन्हें बाड़मेर-जैसलमेर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. उम्मेदाराम हाल ही में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
पांच सीटों पर नामों का ऐलान : राजस्थान की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने कई दिन पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. वहीं, कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार हो रहा था. गुरुवार रात को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में बाड़मेर सहित पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर अपने पत्ते खोलते हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.