देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी कार्यसमिति के बहाने धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन जोश भरने के लिए मीटिंग करने से अच्छा अपने कैडर को टिकट देते. वो यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने बीजेपी के कैडर को टिकट नहीं दिया. प्रदेश में आधे से ज्यादा मंत्री कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्य समिति की बैठक को भाजपा का अंदरूनी मामला बताया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बैठक कर के कार्यकर्ताओं में जोश नहीं भरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा को बैठक करके कार्यकर्ताओं में जोश भरने की जगह उपचुनाव में अपने कैडर के प्रत्याशियों को टिकट देना चाहिए था. लेकिन भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा कैडर के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.