पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह रविवार 11 अगस्त को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनसे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा तेजस्वी यादव पर ख्याली पुलाव पकाने वाले बयान के बारे में सवाल किया गया तो वो केंद्रीय मंत्री पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ही पकवान बनाएंगे और वही पकवान बिहार के लोग खायेंगे. उससे ज्यादा हम इसको लेकर क्या कह सकते हैं.
"जो लोग तेजस्वी यादव की चाहत को या उनकी जन्म कुंडली को लेकर बयान दे रहे हैं, वह लोग किस तरह की राजनीति करके आगे बढ़े हैं और अभी भी किस तरह की राजनीति कर रहे हैं, यह बिहार की जनता जानती है. बिहार की जनता ऐसे लोगों को समय आने पर जवाब भी देने का काम करेगी."- अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अडाणी पर हमलाः अखिलेश सिंह से जब यह सवाल किया गया कि एससी-एसटी आरक्षण को लेकर एनडीए गठबंधन के दलों के बीच ही मतभेद देखने को मिल रहा है, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में यह आरोप लगे हैं कि अडाणी की कंपनी में सेबी चीफ का भी पैसा लगा हुआ है, इस सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ये लोग पूरे भारत को खा जाएंगे. अगर इस तरह की स्थिति रही तो पूरे देश को यह लोग खत्म कर देंगे. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किस तरह सेबी चीफ का पैसा अडाणी की कंपनी में लग रहा है.