बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ललन सिंह पकवान बनायेंगे, वही पकवान पूरा बिहार खायेगा'- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों दिया यह बयान? - Akhilesh Singh - AKHILESH SINGH

Akhilesh Singh taunts Lallan Singh पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं. अब ललन सिंह के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए तंज कसा है.

अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अखिलेश सिंह. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 3:45 PM IST

अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह रविवार 11 अगस्त को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनसे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा तेजस्वी यादव पर ख्याली पुलाव पकाने वाले बयान के बारे में सवाल किया गया तो वो केंद्रीय मंत्री पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ही पकवान बनाएंगे और वही पकवान बिहार के लोग खायेंगे. उससे ज्यादा हम इसको लेकर क्या कह सकते हैं.

"जो लोग तेजस्वी यादव की चाहत को या उनकी जन्म कुंडली को लेकर बयान दे रहे हैं, वह लोग किस तरह की राजनीति करके आगे बढ़े हैं और अभी भी किस तरह की राजनीति कर रहे हैं, यह बिहार की जनता जानती है. बिहार की जनता ऐसे लोगों को समय आने पर जवाब भी देने का काम करेगी."- अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

अडाणी पर हमलाः अखिलेश सिंह से जब यह सवाल किया गया कि एससी-एसटी आरक्षण को लेकर एनडीए गठबंधन के दलों के बीच ही मतभेद देखने को मिल रहा है, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में यह आरोप लगे हैं कि अडाणी की कंपनी में सेबी चीफ का भी पैसा लगा हुआ है, इस सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ये लोग पूरे भारत को खा जाएंगे. अगर इस तरह की स्थिति रही तो पूरे देश को यह लोग खत्म कर देंगे. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किस तरह सेबी चीफ का पैसा अडाणी की कंपनी में लग रहा है.

तेजस्वी- ललन विवाद क्या हैः तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, 'हमने बिहार में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए उनको दूसरा मौका दिया, लेकिन उन्होंने फिर से हमें धोखा दिया. इसी आरोप पर ललन सिंह ने कहा था 'ख्याली पुलाव पकाने दीजिए उनको. वो ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं और वो ख्याली ही पुलाव पकाते रहते हैं. उनकी जन्म कुंडली में जो चाहत है, वह नहीं लिखी है.'

इसे भी पढ़ेंः'जो उनकी चाहत है, वह उनकी जन्म कुंडली में नहीं लिखा है', तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का तंज - Lalan Singh

इसे भी पढ़ेंःक्या करता है सेबी? हिंडनबर्ग बनाम अडाणी जांच में क्या है इसकी भूमिका? जानें - Hindenburg vs Adani probe

ABOUT THE AUTHOR

...view details