मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मामले में बोले कांग्रेस प्रवक्ता आदर्श शास्त्री- मोदी जी की वाशिंग मशीन से बेदाग निकलते हैं नेता - modi washing machine

Congress leader Adarsh Shastri : कांग्रेस प्रवक्ता आदर्श शास्त्री ने कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर कहा कि कौन किस पार्टी में जाना चाहता है, ये उसका व्यक्तिगत निर्णय है. मोदी जी की वाशिंग मशीन से निकलकर नेता बेदाग होकर निकलता है.

Congress leader Adarsh Shastri
कमलनाथ के मामले में बोले कांग्रेस प्रवक्ता आदर्श शास्त्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 2:16 PM IST

कमलनाथ के मामले में बोले कांग्रेस प्रवक्ता आदर्श शास्त्री

इंदौर।पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदर्श शास्त्री ने प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी शामिल होने की अटकलों पर बात की. शास्त्री ने कहा कि ये बात आपको कमलनाथ से पूछना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल में अन्याय व अंधकारमय रहे हैं. पीएम मोदी का कार्यकाल में अन्याय को कांग्रेस पार्टी देश के सामने लाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी मजबूती से भाजपा और मोदी की खिलाफत कर रही है. हम इंडिया अलाइंस के जरिए मजबूती से अपना दावा सामने रख रहे हैं.

चुनाव के बाद इंडिया अलाइंस की बनेगी सरकार

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया अलाइंस की सरकार बनेगी. हमारी सरकार किसान और देश को इस अन्यायकाल से मुक्ति दिलाएगी. इंडिया अलाइंस से जुड़े दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने और बिखराव पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सब जगह इंडिया अलाइंस एक साथ मजबूती के साथ एक विकल्प लेकर आएगी. आदर्श शास्त्री ने कहा कि आपको यकीन से कहता हूं कि चाहे कांग्रेस पार्टी हो या इंडिया अलाइंस सब मजबूती से एकजुट होकर काम करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

किसी भी हालत में मोदी सरकार को इस बार बहुमत नहीं

वहीं, लोकसभा चुनाव में 4 सौ पार के भाजपा के नारे को लेकर आदर्श शास्त्री ने कहा कि बोलने को तो भाजपा 370, 400, 500 सीटें लाने का बोले लेकिन सच्चाई ये है कि आज किसी भी हालत में इंडिया अलाइंस को यह नजर नहीं आ रहा. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनेगी, ये संभव नहीं है. देश की जनता ने आर्थिक विफलता का सामना किया है. पिछले 10 सालों में बेरोजगारी व महंगाई से लोग त्रस्त हो गए हैं. साल 2004 में इंडिया शाइनिंग कैम्पनिंग बीजेपी ने चलाया, लेकिन नतीजा क्या हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details