बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सब्जियों को हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा', कांवर रूट की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन - Bihar Assembly Monsoon Session - BIHAR ASSEMBLY MONSOON SESSION

उत्तर प्रदेश के बाद धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द दुकानों के बाहर दुकानदारों का पूरा परिचय लिखने की मांग हो रही है. जेडीयू विधायक जमा खान तक ने योगी सरकार के फैसले का समर्थन किया तो कांग्रेस ने इसके खिलाफ सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 6:14 PM IST

बिहार विधानसभा परिसर में हंगामा (Video Credit: ETV Bharat)

पटना:सावन की आज से शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही एक नया विवाद बिहार में शुरू हो गया है, जिसकी गूंज बिहार विधानसभा तक में सुनाई दी. दरअसल यूपी और उत्तराखंड की तरह ही बिहार में भी कांवर रूट की दुकानों पर दुकान मालिक का पहचान और नाम लिखने की मांग की जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा परिसर में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.

'सब्जियों को हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा'- कांग्रेस: इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बिहार विधानसभा में तीखी बहस भी हुई. कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार हंगामा किया. सदन शुरू होने से पहले विधायक अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान इस फैसले के विरोध में अपने गले में सब्जियों की माला पहन कर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब्जियों को हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस सदस्य राजेश कुमार और नीतू सिंह ने भी इस तरह के फैसले का विरोध किया है.

"बीजेपी की नीतियां देश के लिए खतरनाक हैं. अब तो यहां सब्जियों को भी हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा है. हम लोग जोर शोर से इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे. ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे." -शकील अहमद खान, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने: राजेश कुमार ने कहा कि हमें संविधान को लेकर आना पड़ा क्योंकि हम सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि धर्म और तुष्टिकरण की राजनीति ना करे. बता दें किपूर्व बीजेपी सदस्य और मंत्री प्रेम कुमार, नीरज कुमार, रामसूरत राय ने कांवरियां पथ की दुकानों पर 'नेम प्लेट' लगाने का समर्थन किया है.

"हमारा संविधान स्वतंत्रता न्याय और बंधुत्व पर आधारित है. यह हमारा मौलिक अधिकार है कि हम कौन सा व्यवसाय करे. कई दलित परिवार के लोगों को भी नेमप्लेट लगाना पड़ा है. जो सब टाइटल होता है उससे भी उसका वर्ग पता चल जाता है.बिहार में जो मांग हो रही है, उसका सत्ता पक्ष के कई लोगों ने भी विरोध किया है."- कांग्रेसी नेता

नेमप्लेट पर नीरज कुमार ने क्या कहा?:वहीं बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव पर अपराध को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू अपना दिन भूल गए हैं. लालू के समय में अपहरण का फैसला सीएम हाउस में होता था. यूप में धार्मिक स्थलों के रूट पर नेमप्लेट के फैसले का नीरज कुमार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्चा फैसला है और पूरे देश में लागू होना चाहिए.

नीतू सिंह का सरकार पर हमला: वहीं कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने अपराध को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि किसके समय में क्राइम ज्यादा होता था? पहले इक्का दुक्का मरते थे अब एक साथ तीन-तीन लोगों का मर्डर हो जा रहा है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. सीएम का महिलाओं के सम्मान और हक में काम करने का दावा खोखला है.

"नीतीश की सरकार में महिलाओं की दुर्गति हो रही है. कार्रवाई का मतलब अगली घटना ना हो उसे कहा जाता है. सीएम से हमारा आग्रह है कि इस बार पलटी मारे हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा दें."-नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें- 'कांवर रूट की दुकानों के बाहर नाम-पहचान लिखना चाहिए', BJP MLA की बिहार सरकार से बड़ी मांग - bjp mla haribhushan thakur bachaul

ABOUT THE AUTHOR

...view details