धौलपुर:देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर में जुलूस निकाला गया. यह शहर के मुख्यमार्गों से होकर गुजरा. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया. यहां गृहमंत्री शाह की ओर से अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा की गई. बोहरा ने कहा कि संसद में गृहमंत्री ने तुष्टिकरण की राजनीति की है.