बिहार

bihar

कांग्रेस का ईडी और सेबी के खिलाफ प्रदर्शन: भाजपा का आरोप 'कांग्रेस के पास कोई काम नहीं' - Congress Protest Against ED

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 3:26 PM IST

Congress Protest Against ED and SEBI: कांग्रेस आज पूरे देश में ईडी और सेबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. दोनों संस्था की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि ईडी सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई करती है. हिंडनबर्ग द्वारा सेबी चेयरमैन पर जो आरोप लगाया है उसको लेकर भी सरकार को घेर रही है. कांग्रेस नेताओं ने आज पटना में जमकर प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये.

दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल. (ETV Bharat)

दिलीप जायसवाल. (ETV Bharat)

पटनाः राजधानी पटना में 22 अगस्त गुरुवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर बिहार में सियासत गरमा गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस देश में तुष्टिकरण की राजनीति करती है और जो समय बचता है वह जांच एजेंसी का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इसके सिवा कांग्रेस के नेताओं के पास कोई काम ही नहीं है.

"कांग्रेस ने सिर्फ जांच एजेंसी का ही नहीं भारतीय सेना का भी विरोध किया था. आप याद कीजिए जब भारतीय सेना पाकिस्तान में जाकर एयर स्ट्राइक की थी तो कांग्रेस ने उसका भी विरोध करने का काम किया था. कांग्रेस के लोग ऐसे ऐसे कार्य करते हैं जो समझ से परे है."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोपः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से जब सवाल किया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी भरकम राशि का लेनदेन होता है, तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव भगवान की कसम खाकर कह दे कि जब वह सरकार में थे तो ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकानदारी चलती थी कि नहीं. निश्चित तौर पर वह सरकार में थे तो ट्रांसफर पोस्टर की दुकानदारी चलती थी. जिनके समय में ऐसा होता था वही आज कुछ से कुछ सरकार पर लगा रहे हैं जो कि गलत है.

कांग्रेस, क्यों कर रही है विरोधः कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन मुख्यतः ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चल रही जांचों के खिलाफ है. कांग्रेस का आरोप है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है. इसका उद्देश्य विपक्षी नेताओं को डराना और उनके राजनीतिक आंदोलन को कमजोर करना है. पार्टी का कहना है कि यह एक तरह का राजनीतिक प्रतिशोध है और इससे लोकतंत्र के मूल्यों की अवहेलना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details