राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग के खिलाफ कांग्रेस के राजनेता उतरे सड़कों पर, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - Congress Protest in Bhilwara - CONGRESS PROTEST IN BHILWARA

बिजली के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अधीक्षण अभियंता को एमडी के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा.

Congress protest in Bhilwara
भीलवाड़ा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 4:21 PM IST

भीलवाड़ा:शहर में विद्युत विभाग के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस राजनेता पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे गए. उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर एमडी के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनोज पालीवाल ने बताया कि हमने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर एमडी के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस के राजनेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा के अंदर एक निजी बिजली कंपनी जनता को लूट रही है. त्योहार पर भी बिजली के बिल में बढ़ी हुई राशि भेज दी है. ऐसे में जनता परेशान है. राजस्थान में सिर्फ भीलवाड़ा शहर में ही यह बढ़ी हुई राशि भेजी गई है. जबकि दूसरी जगह राशि नहीं बढ़ाई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा की शहर के विधायक इस मामले में कोई हस्थक्षेप नहीं कर रहे हैं. उनकी जुबान बंद है, जो अमानत राशि है उसको कम की जाए.

पढ़ें:बिजली के दामों में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Protest in Dungarpur

ये हैं प्रमुख मांगें:

- बढ़ाई गई अमानत राशि को निरस्त किया जाए.

- सिक्योर कंपनी का एग्रीमेंट 10 वर्ष के लिए किया गया था, जो पूर्ण हो चुका है. उसे अब आगे नहीं बढ़ाया जाए.

- कृषि भूमि पर बने मकानों को आवासीय कनेक्शन दिए जाएं.

- 200 यूनिट बिजली की छूट को चालू रखा जाए और नए रजिस्ट्रेशन चालू किए जाएं.

- अघोषित बिजली कटौती को बंद की जाए.

पढ़ें:बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन - Youth Congress Protest


इन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हमने ज्ञापन सौंपा है. अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है. अगर विद्युत विभाग इन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक सहित कांग्रेस के राजनेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details