रांची: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया. इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी नेताओं द्वारा सर्वधर्म समभाव प्रार्थना और 02 मिनट का मौन रखा गया. इस सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश जब आर्थिक संकट से झेल रहा था तब ग्लोबल मंदी से निकाल कर देश को आर्थिक ताकत बनाने में डॉ. मनमोहन सिंह की अहम भूमिका रही. इसलिए मनमोहन सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए.
झारखंड विधानसभा भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित करे सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह न सिर्फ एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति और सफल प्रधानमंत्री रहे. इसके अलावा वे एक महान अर्थशास्त्री भी थे, ऐसे में जिस तरह तेलांगना सरकार ने विधानसभा से प्रस्ताव पास कराकर स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है. इसी तरह से झारखंड सरकार को पहल करके विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र को भेजे ताकि डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न मिले.