उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: इन मुद्दों को लेकर इलेक्शन में उतरी उत्तराखंड कांग्रेस, कार्यकर्ता सम्मेलन से सेंधमारी की कोशिश - कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

Congress workers conference in Haridwar हरिद्वार में आज का दिन राजनीतिक पार्टियों की हलचल से भरा रहा. एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम हरिद्वार दौरे पर रहे तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी आज कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 6:41 PM IST

इन मुद्दों को लेकर इलेक्शन में उतरी उत्तराखंड कांग्रेस.

हरिद्वारः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सभी राजनीतिक दल वोट बैंक बढ़ाने के लिए जगह-जगह सम्मेलन भी कर रहे हैं. राजनीतिक दल शक्ति प्रदर्शन कर भी वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने इसी क्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश भर में अपने बूथ स्तर तक को मजबूत करने के लिए हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है.

करन माहरा ने कहा कि भाजपा के शासन में हुए घोटालों और अंकिता हत्याकांड के साथ-साथ केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चौरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जा रही है. करन माहरा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में हुए घटनाक्रम और हिमाचल के विधायकों को उत्तराखंड लाए जाने पर कहा कि भाजपा का असली चेहरा सबके सामने है. भाजपा ने लोकतंत्र की एकबार फिर हत्या की है. कांग्रेस के बागी विधायकों की सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है. अब जनता को ही तय करना है कि वो किसके साथ खड़ी होती है.

वहीं हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का है. अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे कहीं भी अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं. लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाने की है. उन्होंने बताया कि आखिरी सीईसी की बैठक के बाद 13, 14 मार्च तक उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार लोकसभा सीट पर बसपा को बड़ा झटका, करतार सिंह भड़ाना ने ज्वाइन की बीजेपी

Last Updated : Mar 10, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details