प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद उपनेता सदन प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव में कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा किया. इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने कहा कि शनिवार को जब नतीजे आएंगे तो सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. महाराष्ट्र और झारखंड में विपक्षी पार्टियों की सरकार बनेगी.
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में हुए विधानसभा उपचुनाव की नौ सीटों पर विपक्ष ज्यादातर सीटों पर जीतेगा. यही नहीं कांग्रेस सांसद ने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में जारी हुए गिरफ्तारी वारंट को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
कांग्रेस सांसद सदन प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस गठबंधन जीत का किया दांवा (Video credit- ETV Bharat)
प्रयागराज में कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में आम जनता धोखे और विश्वासघात के साथ बनाई गई सरकार के खिलाफ वोट कर चुकी है. महाराष्ट्र के लोग वहां बदलाव चाहते हैं. इस बात का आभास उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान हुआ है.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने महाविकास अघाड़ी सत्ता में वापसी करने का दावा किया है. प्रमोद तिवारी के मुताबिक झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन को जिस तरह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उससे वहां की जनता बेहद नाराज है. वह हेमंत सोरेन पर ही एक बार फिर से भरोसा करना चाहती है.
इसे भी पढ़े-बीजेपी का फरवरी से शुरू होगा मिशन 2027, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए इन नामों की चर्चा
यूपी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप:कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि यूपी के उपचुनाव में बीजेपी ने सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया है. इसके बाद भी इंडिया गठ बंधन के 7 सीट तक जीतने का दावा किया है. इसके अलावा सांसद प्रमोद तिवारी ने देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी होने से उनकी कंपनी चिंतित हुई है, लेकिन उसके साथ ही बीजेपी के नेता भी इससे परेशान हो गए हैं. इस बात से यह समझा जा सकता है कि बीजेपी की सरकारें सिर्फ इसी तरह के उद्योगपतियों के लिए ही काम करती हैं. इसी वजह से वह चिंतित है कि कहीं उनके काले कारनामे की भी पोल न खुल जाए.
आनंद भवन के बाहर पोस्टर लगाकर कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी को जीत की बधाई दी
प्रयागराज: नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन के गेट पर प्रियंका गांधी का एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में प्रियंका गांधी के साथ इंदिरा गांधी की फोटो लगायी गयी है. पोस्टर में प्रमुखता के साथ इंदिरा इज बैक लिखा गया है.
प्रयागराज में कांग्रेस नेताओं ने लगाया पोस्टर (Photo Credit- ETV Bharat) पोस्टर के जरिये कांग्रेसी नेताओं ने प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी के रूप में वापस आना दर्शाया गया है. इसी के साथ पोस्टर में लिखा गया है कि दीदी बधाई हो हम जीत रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाकर प्रियंका गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी.
यह भी पढ़े-मंत्री संजय निषाद बोले- अखिलेश यादव के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं बचा, हम जीतेंगे चुनाव