पटनाः बिहार में विधायकों का पाला बलने को लेकर बड़ा कारण निकल कर आया है. इसके बारे में कांग्रेस के विधायक प्रतिमा कुमारी ने खुलासा किया. बता दें कि इससे पहले पाला बदलने वाले राजद विधायक ने भी आरोप लगाया था कि पार्टी के अंदर विधायकों की समस्या को नहीं सुनी जाती है. एक बार फिर प्रतिमा कुमारी ने भी इस बात पर अपना मुहर लगा दी है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि पार्टी के अंदर विधायकों की बात को नहीं सुना जाता है.
"पार्टी के अंदर नेता नाराज हैं. संविधान की रक्षा करना सभी पार्टियों का कर्तव्य है. सभी पार्टियों के अंदर उनके नेताओं की बात सुनी जानी चाहिए. उनके विधायक और सांसद की क्या समस्या है, इस बारे में कोई बात नहीं करता है. लेकिन सभी पार्टी के अंदर इस बात का अभाव है. यही कारण है कि विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. सिर्फ कांग्रेस और राजद के विधायक नहीं जा रहे जदयू और भाजपा के विधायक भी जा रहे हैं. फ्लोर टेस्ट में वे भी गायब थे. सरकार बनाना और न बनाना एक अलग बात है लेकिन लोकतंत्र को बचाना है तो पार्टी के अंदर अपने नेताओं की बात सुननी चाहिए."-प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक