हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, कई प्रस्ताव हुए पारित - Congress MLA meeting - CONGRESS MLA MEETING

Congress meeting in Shimla: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोगों के बारे में भी मामला जनता की अदालत में उठाने का निर्णय लिया गया है.

Congress MLA meeting
कांग्रेस विधायक दल की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 10:29 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सुक्खू सरकार और मजबूत हुई है. खासकर विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत हासिल की है जिससे कांग्रेस में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कद और बढ़ा हो गया है.

इस बात की जानकारी शिमला में संपन्न हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने दी. शिमला में विधायक दल की बैठक दोपहर बाद शुरू हुई जिसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए.

सरकार गिराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई:

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोगों के बारे में भी मामला जनता की अदालत में उठाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने और लोकसभा चुनाव में 41 फीसदी वोट शेयर मिलने पर जनता का आभार प्रकट किया. इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल ने सीएम सुक्खू के नेतृत्व पर आस्था प्रकट की है. सभी विधायकों ने कहा कि हम सब मुख्यमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त:

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी 38 विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशन में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. कांग्रेस का विधायक दल सीएम के साथ चट्टान की तरह खड़ा है.

उपचुनाव के लिए जल्द होगा टिकट वितरण:

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार को गिराने वालों और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ है. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है. हम 15 माह के कार्यकाल में सरकार के कामकाज को लेकर जनता की अदालत में गए थे. उन्होंने कहा विधायक दल की बैठक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मेरे बीच चर्चा होगी. इसके बाद टिकट का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मानहानि से जुड़े दीवानी मुकदमे में CM को नोटिस, दो पूर्व विधायकों ने किया है केस

Last Updated : Jun 12, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details