शिमला: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सुक्खू सरकार और मजबूत हुई है. खासकर विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत हासिल की है जिससे कांग्रेस में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कद और बढ़ा हो गया है.
इस बात की जानकारी शिमला में संपन्न हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने दी. शिमला में विधायक दल की बैठक दोपहर बाद शुरू हुई जिसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए.
सरकार गिराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई:
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा सरकार गिराने की साजिश में शामिल लोगों के बारे में भी मामला जनता की अदालत में उठाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा उपचुनाव में चार सीटें जीतने और लोकसभा चुनाव में 41 फीसदी वोट शेयर मिलने पर जनता का आभार प्रकट किया. इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल ने सीएम सुक्खू के नेतृत्व पर आस्था प्रकट की है. सभी विधायकों ने कहा कि हम सब मुख्यमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.