हिसार: जिले की आदमपुर विधानसभा सीट को चौधरी भजनलाल परिवार का गढ़ माना जाता है. पिछले 56 सालों तक इस सीट से चुनाव लड़कर चौधरी भजनलाल और उनका परिवार ही विधानसभा पहुंचता रहा है. पहली बार किसी अन्य प्रत्याशी ने इस गढ़ को तोड़ा है, और वो है कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिन्होंने अपनी जीत का श्रेय आदमपुर की जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव आदमपुर की जनता ने मेरे लिए लड़ा है.
"कहीं भी 800 करोड़ का विकास नहीं हुआ" : आदमपुर में 800 करोड़ के विकास कार्य के दावे पर पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि कहीं पर भी 800 करोड़ का विकास नजर नहीं आ रहा. आदमपुर में कोई विकास कार्य नहीं हुए, बल्कि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है. ग्रामीण क्षेत्र में दिक्कतों से फेस होना पड़ा है. आदमपुर में न ही कोई बड़ा विकास प्रोजेक्ट लगा और न ही कोई बड़ा विकास कार्य हुआ. हमने आदमपुर में जाकर कांग्रेस का घोषणा पत्र रखा, लोगों को ये नीतियां पंसद आई.
"चुनाव आते ही आदमपुर आ जाते हैं" : इस बीच उन्होंने कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों से मिलते हैं तो यही बात निकलकर सामने आती है कि आदमपुर के विधायक लोगों के बीच नहीं आते. बस चुनाव आते ही चुनाव लड़ने आ जाते हैं. लोगों के सुख-दुख में लोगों के बीच जाना चाहिए और विकास कार्य करवाने चाहिए, लेकिन भाजपा नेताओं ने ऐसा नहीं किया.