भागलपुर:बिहार के भागलपुर के नवगछिया में भारी बवाल हुआ. रंगरा थाना क्षेत्रमें 2 दिन से लापता महिला का शव मिला, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए. इस मामले में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल द्वारा जाति को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पलटवार किया है. अजीत शर्मा ने कहा कि घटना को जाति का रंग देना बिलकुल गलत है.
रंगरा हिंसा पर बोले अजीत शर्मा:घटना को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि 'इसे जाति का रंग देना बिल्कुल गलत है. ये कोई जात-पात की बात नहीं है. मैंने भी सुना है कि वहां एक महिला दूध लेकर कहीं जाती है और फिर लापता हो जाती है. फिर उसकी हत्या होती है. पुलिस को इसकी कड़ी से कड़ी जांच करनी चाहिए, और जो सत्य है उसको जनता के सामने लाना चाहिए. केंद्र और बिहार दोनों जगह भाजपा की सरकार है.'
गोपाल मंडल के बयान पर पलटवार:इस दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि गोपाल मंडल ने जो ब्राह्मण, गंगौता जाति की बात की है. वह बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जात-पात नहीं करती है. वे विधायक गोपाल मंडल और सरकार से आग्रह करेंगे की जात-पात से ऊपर उठकर मामले की सही जांच कराए और जो इसमें जो भी दोषी है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए.