मोतिहारीःअखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रभारी राजेश कुमार सन्नी एक दिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे. पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल में आयोजित बैठक में शामिल हुए.बिहार प्रभारी राजेश सन्नी ने कहा कि प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन के अलावा सोशल मीडिया पर ज्यादा फोकस रखें. बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने की. बैठक में पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
मोतिहारी में कांग्रेस की बैठक :युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि "पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी. पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान लोग कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काफी उत्साहित दिखे." क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी जमीनी नेता हैं. उनके पक्ष में एक अंडरकरंट है और एक लहर है.
मोतिहारी में संजय जायसवाल से उब गये हैं लोग:वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि इस क्षेत्र का निवर्तमान सांसद संजय जायसवाल और उनके पिता मदन जायसवाल को लगातार देख रहे हैं. जिसकारण लोग इनसे उब चुके हैं. क्योंकि ये लोग केवल बात बनाने वाले हैं. विकास का कोई काम पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी में उत्साह:वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला के तीन विधान विधानसभा क्षेत्र आते हैं. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्वी चंपारण जिला में पड़ने वाले पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस के घोषणापत्र का वितरण कर उसके बारे में बता रहे हैं. लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर काफी उत्साह है. निश्चित रुप से पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी.