सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. ताजा मामला जिले के पुपरी का है. जहां अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में पहुंचकर लूटपाट की. तीन की संख्या में पहुंचे अपराधी हथियार लहराते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
जल्द ही दबोचे जाएंगे अपराधी- पुलिस : घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराध कर्मियों को दबोच लिया जाएगा.
''सीसीटीवी फुटेज निकालकर अपराधी को चिन्हित किया जा चुका है. जल्द ही मामले में सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- अशोक कुमार, पुपरी थाना अध्यक्ष
3.80 लाख की हुई लूट : दरअसल, मंगलवार को पुपरी शहर के झझिहट स्थित पीपल्स फाइनेंस नामक बैंक के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.80 लाख रुपये की लूट की. एक बाईक से आए तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
हथियार दिखाया और काउंटर से रुपये ले गए : घटना को लेकर पूछे जाने पर बैंक के एरिया मैनेजर विश्वजीत नाथ ने बताया कि, ''सुबह करीब 10 बजे कार्यालय खुलने के कुछ ही समय बाद तीन युवक कार्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्हें हथियार दिखाकर लप्पड़-थप्पड़ कर काउंटर में रखे रुपये लेकर भाग निकले.''
तुरंत एक्शन में आयी पुलिस : इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी. मामले की जांच कर रही है. साथ ही बगल के स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है. अपराधी को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ने की बात पुलिस कह रही है.
ये भी पढ़ें :-
सीतामढ़ी में डिलीवरी कंपनी के ऑफिस तीन लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद