ETV Bharat / state

गिरफ्तार आरोपी रामबाबू का खुलासा, 2 लाख मिला ताकि पप्पू यादव को मिले Z+ सुरक्षा - PAPPU YADAV THREAT CASE

पिछले कुछ दिनों से पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में रह रहे थे. वजह था धमकी वाला फोन. अब एक खुलासे ने नया मोड़ ले लिया.

Pappu Yadav
क्या फंस गए पप्पू यादव? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2024, 8:21 PM IST

पटना : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मिले इसको लेकर उनके ही समर्थकों ने बड़ी साजिश रच डाली. पप्पू यादव हमेशा जेड प्लस सुरक्षा में चलें इसको लेकर बड़ा प्लान किया गया. यह साजिश पूर्णिया से ढाई सौ किलोमीटर दूर भोजपुर में रची गयी थी. भोजपुर के एक कार्यकर्ता को इस पूरे साजिश का बड़ा हीरो बनाया गया था.

सवाल- सुरक्षा के लिए धमकी-धमकी वाला खेल ? : पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है, उससे यह साफ हो जाता है कि किस तरीके से जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए पप्पू यादव के समर्थकों ने धमकी वाला षड्यंत्र किया था. पप्पू यादव ने इस धमकी को लेकर एक बड़े गैंग का नाम लिया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी रामबाबू
पुलिस गिरफ्त में आरोपी रामबाबू (Etv Bharat)

पूर्णिया पुलिस ने पोल खोल दिया : पप्पू यादव के मुताबिक, उस गैंग के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पप्पू यादव ने अपने बयान में यह भी कहा था उनको ''जान से मारने की 20 से ज्यादा बार धमकी मिल चुकी है.''. लेकिन, इस धमकी में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा पूर्णिया पुलिस ने कर दिया है.

Pappu Yadav
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

पप्पू यादव ने एक गैंग का नाम लिया था : अब आपको डेढ़ महीने पीछे लिए चलते हैं. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या होती है. हत्या की पूरी जिम्मेदारी एक गैंग लेती है. इसके बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बाहुबल बयान सामने आता है.

पप्पू यादव कहते हैं कि ''एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है और लोगों को मार रहा है. सब मूक दर्शक बने हैं. कभी वह मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता (बाबा सिद्दकी) को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो, 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''

पप्पू यादव को 20 बार जान से मारने की धमकी : इस बयान के बाद पप्पू यादव को ताबड़तोड़ धमकी मिलनी शुरू हो गई. कभी फोन कॉल से धमकी मिली तो, कभी वीडियो रिलीज करके धमकी मिली तो, कभी व्हाट्सएप पर तो, कभी मैसेज से पप्पू यादव को धमकी दी गई. पप्पू यादव के बयान के मुताबिक उन्हें 20 बार जान से मार देने की धमकी मिली है.

Pappu Yadav
पप्पू यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग : पप्पू यादव ने इस बीच केंद्र सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की तो कभी राज्य सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन, पप्पू यादव इससे संतुष्ट नहीं थे. वह लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे.

अब पप्पू बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर से चलते हैं : इसी बीच पप्पू यादव ने लैंड क्रूजर बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगवा ली है. अब वह इसी बुलेटप्रूफ गाड़ी से घूमते हैं. हालांकि, पप्पू यादव के इतने प्रयास के बाद भी ना तो केंद्र सरकार ने और ना ही बिहार सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी है. इधर पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है. पप्पू यादव के इस जेड प्लस दर्द को उनके कार्यकर्ताओं ने किस तरीके से नया मोड़ दिया है इसका खुलासा हुआ है.

Pappu Yadav
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

जाप का कार्यकर्ता था धमकी देने वाला : पूर्णिया पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भोजपुर के एक गांव से युवक रामबाबू को जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने एक के बाद एक खुलासे किए.

'धमकी दो नेता बना दूंगा'- आरोपी का कबूलनामा : पुलिस से पूछताछ में आरोपी रामबाबू ने बताया कि ''वह पूर्व में पप्पू यादव की पार्टी, जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता था. सांसद पप्पू यादव के किसी समर्थक ने उसे वीडियो बनाकर वायरल करने के बदले में रुपए देने की बात कही थी. साथ ही नेता बनाने का लालच दिया था.''

आरोपी ने दो वीडियो बनाया था : पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक रामबाबू के द्वारा दो वीडियो बनाया गया था, यह वीडियो एक माह पहले तैयार किया गया था. एक वीडियो पहले जारी किया गया और दूसरा वीडियो बाद में वायरल करने की बात कही गई थी. उसके पहले पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक करके उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जो रामबाबू को यह वीडियो वायरल करने की बात कही थी.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा का बयान (Etv Bharat)

''रामबाबू को प्रलोभन दिया गया था कि उसे मोटी रकम तो मिलेगी ही साथ ही साथ उसे उसके इलाका का बड़ा नेता बना दिया जाएगा. पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है और उसे तलाशने की कोशिश कर रही है, जिसने रामबाबू को पैसे और नेता बनने का प्रलोभन दिया था.'' - कार्तिकेय शर्मा, पूर्णिया एसपी

ये भी पढ़ें :-

फंस गए पप्पू यादव? जाप कार्यकर्ता निकला धमकाने वाला रामबाबू, पूर्णिया SP का बड़ा खुलासा

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बोले पूर्णिया सांसद- 'कहा था नंबर ट्रेस करके दिखाओ'

पटना : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मिले इसको लेकर उनके ही समर्थकों ने बड़ी साजिश रच डाली. पप्पू यादव हमेशा जेड प्लस सुरक्षा में चलें इसको लेकर बड़ा प्लान किया गया. यह साजिश पूर्णिया से ढाई सौ किलोमीटर दूर भोजपुर में रची गयी थी. भोजपुर के एक कार्यकर्ता को इस पूरे साजिश का बड़ा हीरो बनाया गया था.

सवाल- सुरक्षा के लिए धमकी-धमकी वाला खेल ? : पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है, उससे यह साफ हो जाता है कि किस तरीके से जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए पप्पू यादव के समर्थकों ने धमकी वाला षड्यंत्र किया था. पप्पू यादव ने इस धमकी को लेकर एक बड़े गैंग का नाम लिया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी रामबाबू
पुलिस गिरफ्त में आरोपी रामबाबू (Etv Bharat)

पूर्णिया पुलिस ने पोल खोल दिया : पप्पू यादव के मुताबिक, उस गैंग के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पप्पू यादव ने अपने बयान में यह भी कहा था उनको ''जान से मारने की 20 से ज्यादा बार धमकी मिल चुकी है.''. लेकिन, इस धमकी में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा पूर्णिया पुलिस ने कर दिया है.

Pappu Yadav
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

पप्पू यादव ने एक गैंग का नाम लिया था : अब आपको डेढ़ महीने पीछे लिए चलते हैं. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या होती है. हत्या की पूरी जिम्मेदारी एक गैंग लेती है. इसके बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बाहुबल बयान सामने आता है.

पप्पू यादव कहते हैं कि ''एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है और लोगों को मार रहा है. सब मूक दर्शक बने हैं. कभी वह मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता (बाबा सिद्दकी) को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो, 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''

पप्पू यादव को 20 बार जान से मारने की धमकी : इस बयान के बाद पप्पू यादव को ताबड़तोड़ धमकी मिलनी शुरू हो गई. कभी फोन कॉल से धमकी मिली तो, कभी वीडियो रिलीज करके धमकी मिली तो, कभी व्हाट्सएप पर तो, कभी मैसेज से पप्पू यादव को धमकी दी गई. पप्पू यादव के बयान के मुताबिक उन्हें 20 बार जान से मार देने की धमकी मिली है.

Pappu Yadav
पप्पू यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग : पप्पू यादव ने इस बीच केंद्र सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की तो कभी राज्य सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन, पप्पू यादव इससे संतुष्ट नहीं थे. वह लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे.

अब पप्पू बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर से चलते हैं : इसी बीच पप्पू यादव ने लैंड क्रूजर बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगवा ली है. अब वह इसी बुलेटप्रूफ गाड़ी से घूमते हैं. हालांकि, पप्पू यादव के इतने प्रयास के बाद भी ना तो केंद्र सरकार ने और ना ही बिहार सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी है. इधर पूर्णिया पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है. पप्पू यादव के इस जेड प्लस दर्द को उनके कार्यकर्ताओं ने किस तरीके से नया मोड़ दिया है इसका खुलासा हुआ है.

Pappu Yadav
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

जाप का कार्यकर्ता था धमकी देने वाला : पूर्णिया पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भोजपुर के एक गांव से युवक रामबाबू को जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने एक के बाद एक खुलासे किए.

'धमकी दो नेता बना दूंगा'- आरोपी का कबूलनामा : पुलिस से पूछताछ में आरोपी रामबाबू ने बताया कि ''वह पूर्व में पप्पू यादव की पार्टी, जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता था. सांसद पप्पू यादव के किसी समर्थक ने उसे वीडियो बनाकर वायरल करने के बदले में रुपए देने की बात कही थी. साथ ही नेता बनाने का लालच दिया था.''

आरोपी ने दो वीडियो बनाया था : पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक रामबाबू के द्वारा दो वीडियो बनाया गया था, यह वीडियो एक माह पहले तैयार किया गया था. एक वीडियो पहले जारी किया गया और दूसरा वीडियो बाद में वायरल करने की बात कही गई थी. उसके पहले पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक करके उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जो रामबाबू को यह वीडियो वायरल करने की बात कही थी.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा का बयान (Etv Bharat)

''रामबाबू को प्रलोभन दिया गया था कि उसे मोटी रकम तो मिलेगी ही साथ ही साथ उसे उसके इलाका का बड़ा नेता बना दिया जाएगा. पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है और उसे तलाशने की कोशिश कर रही है, जिसने रामबाबू को पैसे और नेता बनने का प्रलोभन दिया था.'' - कार्तिकेय शर्मा, पूर्णिया एसपी

ये भी पढ़ें :-

फंस गए पप्पू यादव? जाप कार्यकर्ता निकला धमकाने वाला रामबाबू, पूर्णिया SP का बड़ा खुलासा

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बोले पूर्णिया सांसद- 'कहा था नंबर ट्रेस करके दिखाओ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.