झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन को बताया शेर, केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप - हेमंत सोरेन को शेर बताया

Alka Lamba called Hemant Soren a Lion. कांग्रेस पार्टी झारखंड में ईडी की हुई कार्रवाई को लेकर खुलकर हेमंत सोरेन के समर्थन में सामने आ गई है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि हेमंत सोरेन शेर हैं और उन्होंने जेल जाना पसंद किया पर बीजेपी से हाथ मिलाना पसंद नहीं किया.

Congress Mahila Morcha National President Alka Lamba on Hemant Soren arrest
कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने हेमंत सोरेन को शेर बताया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 7:22 AM IST

लोहरदगा में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा

लोहरदगा: झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच लोहरदगा पहुंचीं कांग्रेस के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनीतिक हमले तेज हो चुके हैं. कांग्रेस की ओर से पूरे प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को घेरा जा रहा है. लोहरदगा पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी महत्वपूर्ण बयान दिया है.

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए कई आरोपः महिला कांग्रेस के महासम्मेलन में लोहरदगा के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में पहुंचीं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि जांच एजेंसियों के माध्यम से केंद्र सरकार विपक्षियों को डराने की कोशिश कर रही है. झारखंड में सरकार बनाने में हो रही देरी को लेकर उन्होंने राजभवन को भी अपने आरोप में शामिल करते हुए कहा कि बिहार में पलटू राम ने पाला बदला और 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ले ली. झारखंड में बहुमत के साथ विधायक शपथ का इंतजार कर रहे हैं जबकि राज्यपाल दिल्ली से फोन आने का इंतजार में बैठे हुए हैं.

अलका लांबा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ हुई कार्रवाई की निंदा की, साथ ही हेमंत सोरेन को शेर बताया. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि हेमंत सोरेन शेर आदमी हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के हर सवाल का हिम्मत से जवाब दिया है. हेमंत सोरेन ने जेल जाना पसंद किया पर बीजेपी से हाथ मिलाना पसंद नहीं किया. इसके अलावा भी अलका लांबा ने कई महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने ईवीएम को लेकर लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि हम हमेशा से इस पर मुखर रहेंगे. ईवीएम को लेकर जांच तो होनी ही चाहिए. इससे पूर्व अलका लांबा के लोहरदगा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से उनका स्वागत किया गया.

Last Updated : Feb 2, 2024, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details