रामगढ़: जिले के चितरपुर में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने और जीतने के मंत्र बताए गए. साथ ही बताया गया कि कांग्रेस के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री इरफान अंसारी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है, लोग एक दूसरे से लड़कर सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी भाजपा को एक झटका दिया है, और झटका देना बाकी है. अगर नैतिकता होती तो नरेंद्र मोदी सरकार नहीं बनाते. उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे असम से आकर हमें समझा रहे हैं और असम के लोग पानी में डूब रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण हो या सरना कोड, भाजपा हर जगह बाधा उत्पन्न कर रही है. वर्तमान सरकार बहुत मजबूती से चल रही है. यह सरकार जनता की है, जनता के लिए है, जनता द्वारा चुनी गई है और जनता के हित में काम कर रही है. हमने जो भी योजनाएं लाई हैं, वह जनता के हित के लिए हैं.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे डबल इंजन की सरकार चला रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि 65 में से 23 सीटें लाएंगे. उन्हें निर्वासित कर दिया गया. इस बार वे डरे हुए हैं, इसलिए कह रहे हैं कि इस बार 55 पार करेंगे. अब पता नहीं कि दहाई का आंकड़ा भी वे पार कर पाएंगे या नहीं.
झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे किसी कार्यकर्ता का सिर झुकने नहीं देंगे. अगर विभाग से कोई शिकायत मिली, तो कार्यकर्ताओं को परेशानी होगी. भाजपा सपने देखना बंद करे, उन्होंने एक आदिवासी को पांच महीने के लिए जेल भेज दिया. क्या राज्य में आदिवासी होना पाप है? भाजपा के लोग राज्य में सबसे बड़े घुसपैठिए हैं. 18 साल तक आपकी सरकार रही, तब कौन सी आबादी बढ़ी? सीएनटी एसपीटी एक्ट से हमारी कौन सी जमीन छीनी गई. हम सीएनटी एसपीटी एक्ट की रक्षा करते हैं. संथाल परगना में आदिवासियों की जमीन कोई नहीं खरीद सकता.
बजट को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, हमारा राज्य गरीब हो सकता है, सरकार के बड़े नेतायहां आते हैं, सरकार को चाहिए था कि यहां का उत्थान करे. उन्होंने वित्त मंत्री से यह भी पूछा कि क्या झारखंड उनके चश्मे में नहीं है. बिहार में जहां सौदेबाजी होगी, उन्होंने उसे बढ़ा दिया है, आंध्र में उन्होंने उसे बढ़ा दिया है और अन्य राज्यों को कुछ नहीं दिया गया है. मुझे लगता है कि अगर कोई स्क्रिप्ट लिखी गई है तो वह अडानी और अंबानी ने लिखी है.