ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता हटते ही झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया होगी शुरू, जल्द जारी होगा जेपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट - GOVERNMENT JOBS

झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है. साथ ही जेपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट भी जारी होगा.

Appointment In Jharkhand
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का दफ्तर (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 9:57 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता की बंदिश हटते ही राज्य में झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित की गई कई प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इस दिशा में आयोग के द्वारा पहल शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक सरकार गठन के बाद न केवल जेपीएससी सिविल सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, बल्कि आयोग में खाली पड़े अध्यक्ष का पद भी भरा जाएगा. इतना ही नहीं जेपीएससी में लंबित कई प्रतियोगिता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के बीच विवादों में आया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल के परिणाम भी जारी किए जाने की तैयारी है. विवादों के बीच आयोजित इस परीक्षा का आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.

टेट से लेकर कई प्रतियोगिता परीक्षा होगी

झारखंड में लंबे समय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जल्द ही टेट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा इस परीक्षा के सिलेबस में आंशिक बदलाव का निर्णय लिया गया था, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है. नई सरकार में इसके सिलेबस में बदलाव कर जैक को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

टेट परीक्षा को लेकर आवेदन पूर्व में ही लिया जा चुका है. इसके बावजूद सिलेबस में बदलाव की वजह से आवेदन करने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जनवरी में जैक परीक्षा आयोजित कर सकती है. इसके अलावा जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा कई अन्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इस संबंध में छात्र नेता सुरेंद्र कुमार कहते हैं कि नई सरकार से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं. तेजी से लंबित परीक्षा को सरकार ले और युवाओं की नियुक्ति साफ-सुथरे ढंग से हो यही हमलोग चाहते हैं. यदि सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाती है तो बड़ा काम होगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड टेट परीक्षा पर ग्रहण! जानिए कहां फंसा है पेच - Teacher Eligibility Test

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामला, आयोग के समक्ष साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर पाए छात्र

JSSC CGL अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम का पुतला, परीक्षा रद्द करने के लगाए नारे - JSSC CGL Exam

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता की बंदिश हटते ही राज्य में झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित की गई कई प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इस दिशा में आयोग के द्वारा पहल शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक सरकार गठन के बाद न केवल जेपीएससी सिविल सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, बल्कि आयोग में खाली पड़े अध्यक्ष का पद भी भरा जाएगा. इतना ही नहीं जेपीएससी में लंबित कई प्रतियोगिता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के बीच विवादों में आया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल के परिणाम भी जारी किए जाने की तैयारी है. विवादों के बीच आयोजित इस परीक्षा का आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.

टेट से लेकर कई प्रतियोगिता परीक्षा होगी

झारखंड में लंबे समय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जल्द ही टेट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा इस परीक्षा के सिलेबस में आंशिक बदलाव का निर्णय लिया गया था, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है. नई सरकार में इसके सिलेबस में बदलाव कर जैक को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

टेट परीक्षा को लेकर आवेदन पूर्व में ही लिया जा चुका है. इसके बावजूद सिलेबस में बदलाव की वजह से आवेदन करने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जनवरी में जैक परीक्षा आयोजित कर सकती है. इसके अलावा जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा कई अन्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इस संबंध में छात्र नेता सुरेंद्र कुमार कहते हैं कि नई सरकार से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं. तेजी से लंबित परीक्षा को सरकार ले और युवाओं की नियुक्ति साफ-सुथरे ढंग से हो यही हमलोग चाहते हैं. यदि सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाती है तो बड़ा काम होगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड टेट परीक्षा पर ग्रहण! जानिए कहां फंसा है पेच - Teacher Eligibility Test

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामला, आयोग के समक्ष साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर पाए छात्र

JSSC CGL अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम का पुतला, परीक्षा रद्द करने के लगाए नारे - JSSC CGL Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.