ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को बीजेपी ने बताया महिलाओं के साथ धोखा, झामुमो ने कहा- भ्रम फैला रहे सांसद - MAIYAN SAMMAN YOJANA

बीजेपी ने मंईयां सम्मान योजना को महिलाओं के साथ धोखा करार दिया है. वहीं झामुमो का कहना है कि बीजेपी इस पर भ्रम ना फैलाए.

MAIYAN SAMMAN YOJANA
प्रतीकात्मक फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 6:56 PM IST

रांची: भाजपा के दोनों राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश और आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन सरकार की फ्लैगशिप योजना 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को राज्य की लाखों भोली भाली महिलाओं के साथ धोखा करार दिया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज प्रखंड में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रदर्शन कर रही हैं. इसकी वजह यह है कि 57 लाख महिलाओं को 2500 रुपया भेजने का दावा किया गया था. लेकिन सरकार महज चंद हजार या लाख चुनिंदा महिलाओं को ही इसका लाभ दे रही है.

बीजेपी और झामुमो नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)



झारखंड का भगवान ही मालिक है- आदित्य साहू

भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. राज्य के पिछले बजट में दर्जनों योजनाओं के लिए जो राशि का प्रावधान किया था, उसमें से कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि इन लोगों के स्वभाव में धोखा है. जिन योजनाओं के लिए राशि आवंटित किए गए थे, वो योजना आज तक प्रारंभ ही नहीं हो पाई, फिर बजट का समय आ गया, फिर लोकलुभावन बजट लाएंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप पड़े हैं. झारखंड का भगवान ही मालिक है.

सरकार के पास आर्थिक संसाधन बढ़ाने की क्षमता नहीं- दीपक प्रकाश

वहीं, भाजपा के राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 'मंईयां सम्मान योजना' को गठबंधन की चुनावी योजना बताते हुए कहा कि इसी योजना से चुनावी वैतरणी उन्होंने पार किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि 'मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना' के कारण सरकार को कई परेशानियों का सामना करना पर रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास आर्थिक संसाधन बढ़ाने की कोई क्षमता नहीं है. इनके पास भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और करने का कोई पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी नहीं है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने का ना तो इनके पास संकल्प है ना इच्छा शक्ति. मंईयां सम्मान योजना तो छोड़ दीजिए, झारखंड की जितनी योजना है वो सब टांय टांय फिस्स है.

सरकार ने पूरी तरह सोच समझ कर योजना बनाई है- झामुमो

भाजपा के राज्यसभा सांसद द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर दिए जा रहे बयानों को झामुमो ने भ्रम फैलाने वाला बताया. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है कि भाजपा के नेता इस तरह के आरोप लगा रहे हों. विधानसभा चुनाव के पहले भी भाजपा के नेता चाहे वो प्रदेश स्तर के हो या आयातित नेता हो आरोप लगाए गए. मतदाताओं को कई तरह के प्रलोभन भी दिए गए, लेकिन राज्य की जनता ने उनको नकार दिया.

विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार जब भी कोई निर्णय लेती है या कोई योजना बनाती है तो उसकी व्यवस्था कैसे होगी इसकी पूरी रूपरेखा तैयार करती है.
सरकार को पता है कि कहां से क्या और कैसे व्यवस्था करना है. भाजपा के नेताओं पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही भाजपा के नेता कहा करते थे कि दिसंबर महीने में यह योजना बंद हो जाएगी, आज वो नेता कहां हैं? रंग बदलना उनका चरित्र हो गया है. इनका राजनैतिक चाल चरित्र और चेहरा जनता समझ जान चुकी है. मंईयां सम्मान योजना के कारण दूसरे कोई योजना प्रभावित होने के भाजपा सांसदों के आरोप को नकारते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा के नेता भ्रम फैलाना छोड़ कर विपक्ष की भूमिका निभाए.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कंटेंट क्रिएटर भी खुश, पैसों की हो रही बरसात

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी, किया ऐसा काम सबके पैसे एक ही खाते में जाने लगे खटाखट!

रांची: भाजपा के दोनों राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश और आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन सरकार की फ्लैगशिप योजना 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को राज्य की लाखों भोली भाली महिलाओं के साथ धोखा करार दिया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज प्रखंड में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रदर्शन कर रही हैं. इसकी वजह यह है कि 57 लाख महिलाओं को 2500 रुपया भेजने का दावा किया गया था. लेकिन सरकार महज चंद हजार या लाख चुनिंदा महिलाओं को ही इसका लाभ दे रही है.

बीजेपी और झामुमो नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)



झारखंड का भगवान ही मालिक है- आदित्य साहू

भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. राज्य के पिछले बजट में दर्जनों योजनाओं के लिए जो राशि का प्रावधान किया था, उसमें से कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि इन लोगों के स्वभाव में धोखा है. जिन योजनाओं के लिए राशि आवंटित किए गए थे, वो योजना आज तक प्रारंभ ही नहीं हो पाई, फिर बजट का समय आ गया, फिर लोकलुभावन बजट लाएंगे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप पड़े हैं. झारखंड का भगवान ही मालिक है.

सरकार के पास आर्थिक संसाधन बढ़ाने की क्षमता नहीं- दीपक प्रकाश

वहीं, भाजपा के राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 'मंईयां सम्मान योजना' को गठबंधन की चुनावी योजना बताते हुए कहा कि इसी योजना से चुनावी वैतरणी उन्होंने पार किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि 'मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना' के कारण सरकार को कई परेशानियों का सामना करना पर रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास आर्थिक संसाधन बढ़ाने की कोई क्षमता नहीं है. इनके पास भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और करने का कोई पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी नहीं है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने का ना तो इनके पास संकल्प है ना इच्छा शक्ति. मंईयां सम्मान योजना तो छोड़ दीजिए, झारखंड की जितनी योजना है वो सब टांय टांय फिस्स है.

सरकार ने पूरी तरह सोच समझ कर योजना बनाई है- झामुमो

भाजपा के राज्यसभा सांसद द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर दिए जा रहे बयानों को झामुमो ने भ्रम फैलाने वाला बताया. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है कि भाजपा के नेता इस तरह के आरोप लगा रहे हों. विधानसभा चुनाव के पहले भी भाजपा के नेता चाहे वो प्रदेश स्तर के हो या आयातित नेता हो आरोप लगाए गए. मतदाताओं को कई तरह के प्रलोभन भी दिए गए, लेकिन राज्य की जनता ने उनको नकार दिया.

विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार जब भी कोई निर्णय लेती है या कोई योजना बनाती है तो उसकी व्यवस्था कैसे होगी इसकी पूरी रूपरेखा तैयार करती है.
सरकार को पता है कि कहां से क्या और कैसे व्यवस्था करना है. भाजपा के नेताओं पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही भाजपा के नेता कहा करते थे कि दिसंबर महीने में यह योजना बंद हो जाएगी, आज वो नेता कहां हैं? रंग बदलना उनका चरित्र हो गया है. इनका राजनैतिक चाल चरित्र और चेहरा जनता समझ जान चुकी है. मंईयां सम्मान योजना के कारण दूसरे कोई योजना प्रभावित होने के भाजपा सांसदों के आरोप को नकारते हुए झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा के नेता भ्रम फैलाना छोड़ कर विपक्ष की भूमिका निभाए.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कंटेंट क्रिएटर भी खुश, पैसों की हो रही बरसात

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी, किया ऐसा काम सबके पैसे एक ही खाते में जाने लगे खटाखट!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.