हरिद्वार: लोकसभा सीट हरिद्वार से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने चुनाव में जारी किए गए 72 सूत्रीय कार्यक्रमों को लोकसभा क्षेत्र में लागू कराने के लिए अगले 6 महीने का अल्टीमेटम दिया है . उन्होंने कहा है कि अगर कार्यक्रम 6 महीने में लागू नहीं हुए तो वह सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और कार्यक्रमों को लागू कराने का प्रयास करेंगे. हरिद्वार में चल रही हरिद्वार कॉरिडोर की चर्चा को लेकर उनका कहना है कि जो व्यापारी को हित में होगा, हम उसके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से कार्य किया.
जनता की मांगों को लेकर करेंगे संघर्ष:कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत का कहना है कि मैं जब चुनाव लड़ा तब 72 सूत्रीय मेरे कार्यक्रम थे, उसको लेकर मैं जनता के बीच में गया था, अपनी बात रखी. कहा था कि मैं लोकसभा में सदस्य चुना गया तो लोकसभा के अंदर इसके लिए संघर्ष करूंगा और अगर दुर्भाग्यवश नहीं बन पाया तो सड़क पर इसके लिए संघर्ष करूंगा.