देहरादून:रुद्रप्रयाग सड़क हादसे ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. देशभर से इस भीषण सड़क हादसे पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हादसा इतना भयानक था कि आज दिन भार एक्स पर अलकनंदा नदी ट्रेंड करती रही. अलकनंदा नदी में ही यात्रियों से भरी बस गिरी है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रुद्रप्रयाग सड़क हादसे पर दुख जताया है. रुद्रप्रयाग सड़क हादसे पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी से रुद्रप्रयाग सड़क हादसे पर दुख जताया है. दुख जताते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा 'उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख में, मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस के साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें.
राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप ने भी रुद्रप्रयाग हादसे पर दुख जताया है. प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हादसे को दुखद बताया है.