हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का मनोहर लाल को लेकर बड़ा दावा, बोले- सीएम पद से हटाने के बाद कहां-कहां भेजे थे संदेश, जल्द होगा खुलासा - PAWAN KHERA ON MANOHAR LAL

Pawan Khera on Manohar Lal: कांग्रेस नेता और पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा पर भी प्रतिक्रिया दी.

Pawan Khera on Manohar Lal
Pawan Khera on Manohar Lal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 8:41 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. लिहाजा नेताओं के बीच बयानबाजियों का सिलसिला जारी है. इन बयानबाजियों पर हंगामा भी हो रहा है. फिर चाहे बात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को बीजेपी में आने के ऑफर की बात हो या फिर कांग्रेस के नेताओं के उनकी सरकार आने पर नौकरियों को लेकर उनके विवादित बोल की हो. ये सभी बयान हरियाणा की चुनावी फिजा में लगातार गूंज रहे हैं.

पवन खेड़ा का मनोहर लाल पर निशाना: कुमारी सैलजा की नाराजगी की बात जैसे ही राजनीतिक मुद्दा बनी तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कुमारी सैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दे दिया. इस पर कांग्रेस नेता और पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. कुमारी सैलजा की नाराजगी और मनोहर लाल के ऑफर पर पवन खेड़ा ने शायराना अंदाज में जवाब दिया कि जो खत उसने कभी लिखा ही नहीं, मैं सुबह से शाम तक उसका जवाब लिखता रहता हूं.

सैलजा जल्द शुरु करेगी चुनाव प्रचार: पवन खेड़ा ने कहा कि जब कोई बात ही नहीं है, तो फिर उसका क्या जवाब दें. उन्होंने कहा कि मैं सैलजा का इंटरव्यू सुन रहा था. उसमें उन्होंने खुद ही खुलकर जवाब दे दिया कि बीच में थोड़ा हेलीकॉप्टर खराब हुआ. वो प्रचार नहीं कर पाई. अब फिर से वो प्रचार शुरू कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का अपना एजेंडा नहीं है. इसलिए वो चुनाव में हमारा सहारा ले रहे हैं. हमारे नेताओं को लेकर बात कर रहे हैं. बीजेपी अपना एजेंडा बताए. हम तो अब 65 और 75 की लड़ाई लड़ रहे हैं. हो सकता है उससे भी ऊपर चले जाएं.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को चुनौती: मनोहर लाल को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि सैलजा को ऑफर देने वालों की देखो क्या हालत है. वो लोग हमारे यहां आ रह हैं. मैं खुलकर कहता हूं कि जो सैलजा को ऑफर कर रहे हैं. जब उनको पद से हटाया था. उन्होने क्या क्या संदेश कहां कहां भेजे थे. एक दिन खुलासा होगा और जल्द होगा, हमारे एक बड़े नेता इस बात का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल इस बात का खंडन कर दें, हम तो चुनौती देते हैं कि वे मना करें.

तबीयत खराब होने से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का हरियाणा दौरा स्थगित हो गया है. इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि डॉक्टरों ने उनको आराम की सलाह दी है. जल्द ही वो चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा: नौकरी के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के दस साल के शासन में कितने पर्चे लीक हुए, वो आंकड़ा भी कांग्रेस ने दिया है. हम तो आने वाले दिनों में अपना भर्ती विधान लाने वाले हैं कि किस तरह भर्ती की जाएगी. पारदर्शी तरीके से भर्तियां होंगी. हम गारंटी के साथ कह रहे हैं हमारा भर्ती विधान भी लोगों के बीच रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार में जल्द शामिल होंगी कुमारी सैलजा, बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर दी प्रतिक्रिया - Kumari Selja on BJP

ये भी पढ़ें- कुमारी शैलजा की नाराजगी से भूपेंद्र हुड्डा का इंकार, बोले- 'किसी की कोई नाराजगी नहीं', बीजेपी पर साधा निशाना - Bhupinder Hooda on Kumari Selja

Last Updated : Sep 24, 2024, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details