देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने राम लला के दर्शन किए. इस दौरान अयोध्या राम मंदिर की भव्यता देख गदगद नजर आए. भगवान राम के दर्शन को लेकर हरीश रावत पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. जिसकी जानकारी हरीश रावत लगातार अपने सोशल मीडिया पर दे रहे थे.
अयोध्या में पूर्व सीएम हरीश रावत (फोटो- Facebook@Harish Rawat) पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने की कही थी बात:बता दें कि बीती 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुआ था. उस वक्त कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने का निर्णय लिया था. हरीश रावत ने साफतौर पर कहा था कि वो भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए अयोध्या जरूर जाएंगे, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन बीजेपी के निमंत्रण पर कतई नहीं जाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हाईजैक करने का आरोप भी लगाया था.
हरीश रावत ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन:अब जाकर कांग्रेस नेता हरीश रावत अयोध्या पहुंचे और भगवान राम के दर्शन किए. जहां भगवान राम और मंदिर की भव्यता देख हरीश रावत गदगद नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अयोध्या राम मंदिर दर्शन के जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं. जिसमें हरदा भगवान राम के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद जरूर अयोध्या जाने की बात कही थी. ऐसे में वो अपने वादों को पूरा कर अयोध्या पहुंचे. उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं में हरीश रावत पहले नेता हैं, जो अयोध्या पहुंचे हैं.
रामलला के दर्शन करते कांग्रेस नेता (फोटो- Facebook@Harish Rawat) जब हरीश रावत के सपने में आए थे राम:वहीं, हरीश रावत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. इससे पहले भी हरीश रावत ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक लंबी चौड़ी पोस्ट साझा की थी. जिसमें हरीश रावत ने सपने में भगवान राम के दर्शन होने की बात कही थी. हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, 'कल रात मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान राम मेरे सिरहाने पर बैठे हो. मुझे यह कह रहे हों कि अयोध्या जरूर आना. मैंने भी यही इच्छा जताई है कि मैं जल्द ही राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा. इसके लिए रामनवमी या उसके आसपास का दिन सही रहेगा.'
ये भी पढ़ें-